Tuesday, March 1, 2016

सीएम खट्टर खेलेंगे अब फ्रंट फुट पर, मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विभाग

भाजपा हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल फ्रंट फुट पर खेलने को तैयार हैं। बाहर और भीतर के सहयोग से सरकार गिराने की साजिश का पर्दाफाश होने के बाद भाजपा हाईकमान ने मनोहर लाल को हनक के साथ सरकार चलाने के निर्देश दे दिए हैं। अगले कुछ दिनों में सरकार न केवल नए तेवर में
नजर आएगी बल्कि सख्त भी दिखाई पड़ेगी। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक में मौजूद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने मनोहर लाल को सलाह दी कि वे सख्त रुख अपनाएं। रामलाल ने मनोहर को तब के अनुभव सुनाए, जब वे उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे और कल्याण सिंह मुख्यमंत्री। रामलाल मुख्यमंत्री को यह समझाने में कामयाब रहे कि सरकार चलती है हनक से, ठनक से और खनक से। कल्याण सिंह न केवल ऐसा कहते थे, बल्कि ऐसा करते भी थे। उन्होंने मनोहर लाल को भी ऐसी ही सलाह दी है।भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी मनोहर को खुलकर काम करने के निर्देश दे चुके हैं। अब उन मंत्रियों के पर कतरे जा सकते हैं, जिनके पास अधिक विभाग हैं। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के महकमों में फेरबदल संभव है। एक मंत्री के काम का बोझ कम किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, राव नरबीर, कविता जैन, कृष्ण कुमार बेदी और कर्ण देव कांबोज की जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है। जल्दी ही बोर्ड एवं निगमों के चेयरमैन बनाकर नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायद भी चलेगी। भाजपा सूत्रों की मानें तो पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल और एडीजीपी सीआईडी शत्रुजीत कपूर की छुट्टी भी लगभग तय है। विधायक दल की बैठक में दोनों के विरुद्ध आक्रोश निकाला गया। यह अलग बात है कि डीजीपी और गृह सचिव दबी आवाज में निर्णय नहीं लेने की बात कह रहे हैं। विधायकों ने मुख्यमंत्री से स्पष्ट कह दिया कि अब उन्हें ठीक उसी तरह सख्त हो जाना चाहिए जिस तरह से भाजपा के प्रांतीय संगठन मंत्री पद पर रहते हुए वे हुआ करते थे। सीएम ने भरी मीटिंग में माना कि उन्हें गुमराह किया गया। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.