सीबीएसई स्कूलों में नए सत्र से छह नए खेल तीरंदाजी, जिमनास्टिक, शूटिंग,
बॉ¨क्सग, कबड्डी और वुशू जुड़ने जा रहे हैं, जिससे खेल प्रतिभाओं को आगे
आने के और अधिक मौके मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कूल स्तर पर ही
विदेशी तर्ज पर तैयारियां कराई जा सकें। इसके तहत ही छह नए खेल शामिल किए
गए हैं।
ताकि नई प्रतिभाओं को स्कूल स्तर पर ही निकाला जा सके, हालांकि
इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने अच्छे संसाधन उपलब्ध कराने को स्पोट्र्स फीस में
इजाफा किया है।यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इससे पहले सीबीएसई 20 खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन
करता आ रहा है। इसके तहत स्कूलों को पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। यह खेल
सीबीएसई नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में सीधे शामिल किए जाएंगे। इस वजह
से जिले के इन खेलों के खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है
क्योंकि इन खेलों के जिले में कम संसाधन होने के बाबजूद काफी अच्छे खिलाड़ी
निकलकर सामने आ रहे हैं।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार