Saturday, March 19, 2016

नक़ल करवाने से रोका तो कर दी फायरिंग, एक छात्र की मौत एक गंभीर

रोहतक के गांव भालौठ में शुक्रवार को दिनदहाड़े तीन बाइक पर आए छह युवकों ने एक दुकान के अंदर बैठे तीन युवकों पर गोलीबारी कर दी, दुकानदार की गर्दन में गोली लग गई और एक दसवीं के छात्र को पेट में दो गोली लगी। दोनों को पीजीआइ में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान दुकानदार की मौत हो गई और दसवीं के छात्र की
स्थिति गंभीर है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। गोलीबारी का कारण गांव के स्कूल में नकल रोकने को लेकर विवाद बताया जा रहा है। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच पड़ताल की। देर शाम मृतक के परिजनों की तरफ से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
सदर थानाक्षेत्र के गांव भालौठ के पूर्व सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य सतीश ने बताया कि उनके गांव में वीर चक्र विजेता कैप्टन प्रहलाद सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है। यहां पर वर्तमान में हरियाणा बोर्ड की परीक्षा चल रही है। जिसमें दसवीं और 12वीं की परीक्षा हो रही है। गांव के कुछ लोगों को पता चला कि दूसरे गांव के युवक यहां पर आकर छात्र-छात्रओं को नकल कराते है, जिससे गांव के स्कूल की बदनामी हो रही है। शुक्रवार को यहां पर दसवीं का एसएस कंपार्मेट की परीक्षा थी। यहां पर गांव किलोई के कुछ युवक नकल कराने के लिए पहुंचे। यह जानकारी गांव के दसवीं के छात्र सचिन पुत्र सुरेश व धीरज और अन्य को पता लगी। वह नकल रोकने के लिए स्कूल पर पहुंचे। यहां पर किलोई गांव के जो युवक नकल करा रहे थे, उन्हें रोकने का प्रयास किया। उसके बाद युवकों के साथ सचिन का झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद किलोई गांव के युवक सचिन को देख लेने की धमकी देकर चले गए। स्कूल से लौटने के बाद सचिन और धीरज गांव के दुकानदार मंजीत पुत्र ओमप्रकाश की दीपक टेलीकॉम के नाम से दुकान में बैठ गए। यहां पर तीनों युवक बैठे हुए थे। उसी समय तीन बाइकों पर छह युवक आए और उन्होंने दुकान के बाहर खड़े होकर अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिसमें एक गोली दुकानदार की गर्दन पर जा लगी और सचिन को दो गोली पेट में लगी। 24 वर्षीय दुकानदार मंजीत की पीजीआइ में मौत हो गई। देर शाम तक सचिन का आपरेशन चल रहा था। वहीं धीरज ने किसी तरह से दुकान से भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर डीएसपी वीरसिंह, एसएचओ विजय सिंह और एफएसएल टीम पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में भी लिया गया है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.