Tuesday, March 15, 2016

नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधीन आने वाले सभी राजकीय और निजी विद्यालयों की कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं का फाइनल परीक्षा परिणाम बनाने के लिए गाइडलाइन्स जारी की गई हैं जो इस प्रकार हैं:
A. मासिक मूल्यांकन (12 अंक): जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवम्बर, जनवरी और फ़रवरी में हुए मासिक मूल्यांकन के कुल अंक (120 में से) लेकर उसे 10 से भाग करें। 
B. अर्धवार्षिक परीक्षा (4 अंक): सितम्बर की अर्धवार्षिक परीक्षा में 40 में से प्राप्त अंकों को 10 से भाग कर लें। 
C. प्रोजेक्ट आधारित अधिगम (2 अंक): प्रोजेक्ट में प्राप्तांकों (20 में से) को 10 से भाग कर लें। 
D. कक्षा कक्ष सहभागिता (2 अंक): कक्षा कक्ष गतिविधियों में प्राप्तांकों (20 में से) को 10 से भाग कर लें। 
E. वार्षिक परीक्षा (80 अंक): वार्षिक परीक्षा में प्राप्तांक ले लें। 

अंत में इन सभी (A, B, C, D, E) अंकों को जोड़ लें। यह 100 में से
प्राप्तांक के साथ फाइनल परीक्षा परिणाम होगा। 
उदाहरण देखिए:
A. Monthly Assessment Tests: 
July: 12/20
August: 15/20
October: 14/20
November: 18/20
January: 17/20
February: 16/20
Total: 92/120 
Weightage (Out of 12): 92/10 = 9.2

B. Half Yearly Assessment Test (September): 
September: 34/40
Weightage (Out of 4): 34/10 = 3.4


C. Project Based Learning: 
Marks in two projects: 8/10 and 9/10
Total: 17/20
Weightage (Out of 2): 17/10 = 1.7

D. Class Room Activities: 
Marks in CRA: 18/20
Weightage (Out of 2): 18/10 = 1.8

E. Marks Obtained in Annual Exams: 66/80

सभी अंकों को जोड़ने पर 100 में से प्राप्तांक: 9.2 + 3.4 + 1.7 + 1.8 + 66 = 82.1/100

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com 
साभार: DSE हरियाणा 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।