भारत और बांग्लादेश ने स्याही से सरहद बदल कर
शनिवार को इतिहास रच दिया। बांग्लादेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों ने 41 साल से अटके भूमि सीमा समझौते पर
दस्तखत कर दिए। इसी के साथ ही दोनों देशों के बीच जारी सीमा विवाद भी खत्म
हो गया। मोदी ने इसे ऐतिहासिक मौका करार दिया। समझौते
के तहत दोनों देश जमीन के कुछ हिस्सों के अदला-बदली करेेंगे। भारतीय संसद
ने हाल
में इस पर अपनी मुहर लगाई थी। समझौते के दौरान प्रधानमंत्री मोदी,
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मौजूद थीं। खास बात यह रही कि घरेलू राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी
होने के बाद भी ममता और मोदी यह समझौता करने के लिए एक साथ पहुंचे। इससे
पहले ममता ने मोदी से लगभग 20 मिनट तक मुलाकात की। भारत और बांग्लादेश ने
कुल 22 समझौतों पर भी दस्तखत भी किए। पीएम मोदी ने तीस्ता जल बंटवारे का
उचित समाधान निकालने का भरोसा जताया। उन्होंने ममता की मौजूदगी में कहा कि
राज्य सरकार की मदद से फेनी नदी जल बंटवारे का उचित समाधान निकाला जाएगा।
प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच बेहतर संपर्क पर जोर दिया। वहीं
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने कहा कि दोनों के बीच जो समझौते हुए उनसे
निवेश और कारोबार के नए दरवाजे खुलेंगे। मोदी ने कहा कि जो सपना हमने भारत
के लिए देखा है उसी सपने की उम्मीद हम बांग्लादेश के लिए भी करते हैं।
दूरियां घटीं, दो बस सेवाओं को हरी झंडी: मोदी,
शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में
कोलकाता-ढाका-अगरतला और ढाका-शिलांग-गुवाहाटी के बीच बस सेवा को मंजूरी दी
गई। इससे कोलकाता और अगरतला की दूरी में करीब एक हजार किमी की कमी आएगी।
प्रोटोकॉल तोड़ हसीना ने एयरपोर्ट पर की मोदी की अगवानी: बांग्लादेशी
पीएम शेख हसीना ने प्रोटोकाॅल तोड़कर ढाका हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी
की अगवानी की। इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मोदी के लिए
प्रोटोकाॅल तोड़ा था। अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा जनवरी में जब तीन दिवसीय
दौरे पर भारत पहुंचे तो प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पालम
एयरपोर्ट पहुंचकर ओबामा का स्वागत किया था।
मोदीमय बांग्ला मीडिया मोदी
ने ढाका पहुंचने के बाद ट्विटर पर बांग्ला में बांग्लादेशी जनता का
अभिवादन किया। इसने स्थानीय मीडिया में काफी चर्चा बटोरी। द इंडिपेंडेट ने
इसे ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर चलाया। बांग्लादेशी मीडिया ने मोदी की पल-पल
की कवरेज की। यह यात्रा ऐतिहासिक है।
"हमने उस सवाल को हल किया है, जो आजादी के बाद से अटका था। समझौते से न
सिर्फ सीमाएं सुरक्षित होंगी, बल्कि हमारे लोगों के जीवन में और स्थायित्व
आएगा।" - पीएम मोदी, संयुक्त बयान के दौरान
"भारत
हमारा सबसे अहम पड़ोसी है। प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरे ने हमें
नई उम्मीद दी है। इससे दोनों देशों के रिश्ते और आगे बढ़ेंगे।" -
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना
111 बांग्लादेश, 51 बस्तियां भारत को: भूमि
सीमा समझौते के तहत भारत की 111 बस्तियां बांग्लादेश की मिलेंगी, जबकि
बांग्लादेश 51 बस्तियां भारत को सौंपेगा। भारत को 500 एकड़ जमीन बांग्लादेश
देगा जबकि 10 हजार एकड़ जमीन बांग्लादेश को मिलेगी। इससे 50 हजार लोगों की
नागरिकता का रास्ता साफ होगा।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education
News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.