नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
क्या आपके पैसे भी किसी बीमा कंपनी या ईपीएफ के पास लंबे समय से
फंसे हैं। अगर हां, तो आप अपने पैसे को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
बीमा कंपनी या ईपीएफ से पैसा निकालना बहुत ही सरल है। बस इसके लिए कुछ
स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है। हम आपको बता रहे हैं, क्लेम करने का
तरीका क्या है:
- हजारों करोड़ है अनक्लेम्ड रकम: लगभग 3,000 कंपनियों के पास आप 4,000 करोड़ रुपए से अधिक अनक्लेम्ड पैसे पड़े हुए हैं। इसी प्रकार, ईपीएफओ के पास लगभग 26,500 करोड़ रुपए अनक्लेम्ड हैं।
- ऐसे निकालें कंपनियों के डिबेंचर, डिविडेंड आदि के अनक्लेम्ड पैसे: अगर आपके पैसे कंपनियों, बैंक और म्यूचुअल फंड के पास सात साल से अधिक समय से पड़े हैं, और आपने उनका क्लेम नहीं किया है तो इसका ट्रांसफर सेबी के इंवेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड (आईईपीएफ) में कर दिया जाता है। ऐसा नहीं है कि अपने अनक्लेम्ड पैसे आप वापस नहीं पा सकते। इसके लिए आपको कंपनी या रजिस्ट्रार या जहां आपके पैसे अनक्लेम्ड पड़े हैं, उसके पास दावा करना होगा। आप उनसे संपर्क कीजिए, अपना नाम-पता अपडेट करवाइए साथ ही नो योर कस्टमर (केवाईसी) प्रक्रिया पूरी कीजिए। इसके अलावा अनक्लेम्ड पैसे वापस पाने के लिए आपको संबंधित फॉर्म भी भर कर देना होगा।
- बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड पैसे कैसे पाएं वापस: अगर 10 साल से अधिक समय तक आप अपनी जमा या बैंक बैलेंस का क्लेम नहीं करते हैं तो ये पैसे अनक्लेम्ड माने जाते हैं। बैंकों के पास निवेशकों के 5,000 करोड़ रुपए से अधिक पैसे अनक्लेम्ड पड़े हैं। हो सकता है इसमें छोटी ही सही, आपकी भी हिस्सेदारी हो। ये पैसे भारतीय रिजर्व बैंक के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (डीईएएफ) में पड़े हैं। आप अनक्लेम्ड खाते में पड़े अपने पैसों का दावा कर सकते हैं भले इसका ट्रांसफर डीईएएफ में क्यों न कर दिया गया हो। अगर आप खाताधारक हैं तो बैंक को आपना आइडेंटिटी प्रूफ दीजिए, केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कीजिए और संबंधित फॉर्म भर कर दीजिए, बैंक आपको ब्याज समेत पैसा वापस करेगा। हाल ही में आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी वेबसाइट पर अनक्लेम्ड खातों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दें ताकि अकाउंट होल्डर को सहूलियत हो।
- जीवन बीमा कंपनियों से कैसे पाएं अनक्लेम्ड पैसे: जीवन बीमा कंपनियों के पास लगभग 6,000 रुपए अनक्लेम्ड पड़े हैं। पिछले दो साल में यह राशि दोगुनी हो गई है। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के पास लगभग 1,500 करोड़ रुपए अनक्लेम् पड़े हैं। संभव है आपके पैसे भी किसी जीवन बीमा कंपनी के पास ऐसे ही पड़े हों। आइए जानते हैं कि बीमा कंपनियों के पास पड़े अनक्लेम्ड पैसे कैसे प्राप्त किए जा सकते हैं। बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरन (इरडा) ने ऐसे पड़े पैसों के क्लेम के मामले में पॉलिसी धारकों की मदद के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। इस साल जनवरी से पॉलिसी धारक अपनी जीवन बीमा कंपनी की वेबसाइट के जरिए यह पता कर सकते हैं कि उनके कोई पैसे कंपनी के पास बाकी तो नहीं है। इसके लिए पॉलिसी धारक को अपनी जन्म तिथि या पैन नंबर और पॉलिसी नंबर की जानकारी देनी होगी। वेरिफिकेशन के बाद, जीवन बीमा कंपनी डिसबर्सल की प्रक्रिया शुरू करेगी।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education
News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.