Saturday, February 28, 2015

सात वेबसाइट्स जो आपके बच्चे को खेल-खेल में पढ़ा सकती हैं कई विषय

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
इंटरनेट पर कई ऐसी उपयोगी वेबसाइट भी हैं, जो किताबी नॉलेज से अलग कई तरह की जानकारियां आपको दे सकती हैं। आप इंटरनेट पर कभी गेम खेलते होगे, तो कभी दोस्तों से चैटिंग करते होगे। लेकिन इसके अलावा भी इंटरनेट पर बुहत कुछ सीखने-समझने के लिए कई ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने ज्ञान और जानकारी को बढ़ा सकते हो। इन वेबसाइट पर तुम्हें पढ़ाई-लिखाई से लेकर मनोरंजन और हॉबीज से लेकर क्राफ्ट्स तक के
बारे में ढेरों रोचक और उपयोगी बातें जानने व सीखने को मिलेंगी। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ साइट्स के विषय में: 

  1. एजेंडावेब (www.agendaweb.org): स्कूल में आधे घंटे के पीरियड में इंग्लिश ग्रामर को समझना आसान नहीं। चलो कोई बात नहीं। एजेंडा वेब इंग्लिश ग्रामर को आसानी से सीखने-समझने में तुम्हारी मदद करेगा, क्योंकि इस वेबसाइट का मकसद तुम्हें अंग्रेजी सिखाना ही है। इसके होमपेज पर वर्ब, वोकैब्युलरी, ग्रामर, सॉन्ग, लिसनिंग, फेरी टेल्स स्टोरीज आदि कुछ लिंक दिए हुए हैं। यदि तुम वोकैब्युलरी में एनिमल, बॉडी, देश, कलर, हेल्थ आदि और ग्रामर में प्रिपोजिशन, आर्टिकल, एडजेक्टिव्स, एडवर्ब, कंजक्शन आदि से संबंधित जानना-समझना चाहते हो तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो। किसी भी लिंक पर क्लिक करके अपना लेवल भी चुन सकते हो। 
  2. इंडियन चिल्ड्रन (www.indianchildren.com): भारत का इतिहास जानना हो, विज्ञान में ज्ञान बढ़ाना हो या फिर गणित के अंक बढ़ाने हों इस वेबसाइट पर वह तमाम जानकारियां उपलब्ध हैं जो तुम्हें अपडेट रखेंगी। भूगोल, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, हेल्थ, एनिमल और नेचर, आर्ट, म्यूजिक, साइंस यहां तक कि तुम्हारा फेवरेट ऑनलाइन गेम भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर लॉगऑन करते ही तुम्हें होम पेज पर सारे विषयों से संबंधित अलग-अलग मेन्यू मिलेगा। अपने पसंदीदा विषय को चुनकर अपनी उलझन सुलझा सकते हो। 
  3. किड्स नेटजिओ (www.kids.nationalgeographic.com): नेचर और एनिमल से प्यार है तो यह वेबसाइट तुम्हारे बड़े काम की है। यहां तुम्हारे लिए ढेरों एक्टिविटीज, ब्लॉग्स, कहानियों के साथ-साथ दिलचस्प लेख भी पढ़ने को मिलेंगे। साथ ही तुम्हें कई तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका भी मिलेगा। क्राफ्ट, फन एक्टिविटीज, देश और वहां के लोगों से जुड़ी जानकारी, जानवरों से संबंधित अद्भुत जानकारी, फैक्ट के बारे में भी जान सकोगे। 
  4. हिंदी की बिंदी (www.hindikibindi.co): यदि हिन्दी व्याकरण में कमजोर हो तो परेशान न हो। हिन्दी की बिंदी वेबसाइट पर तुम न सिर्फ हिन्दी व्याकरण की बारीकियों को सीख सकते हो बल्कि यहां किस्से, कहानियां, कविताओं का भी आनंद उठा सकते हो। होमपेज पर कई टैब दिखेंगे जैसे विद्यार्थी, पारिवारिक, मनोरंजन, पाठ्य सामग्री आदि। किसी पर भी क्लिक कर अपना हिन्दी का ज्ञान बढ़ा सकते हो। 
  5. विंडोज टू यूनिवर्स (www.windows2universe.org): अंतरिक्ष की अद्भुत और रहस्यमयी दुनिया को करीब से देखने एवं जानने के लिए इस वेबसाइट पर लॉगऑन करो। यहां स्पेस, सोलर सिस्टम और हमारी पृथ्वी के बारे में जानकारियों का शानदार संकलन मिलेगा। जूपिटर पर मौजूद ग्रेट रेड स्पॉट क्या है, सुपरनोवा किसे कहते हैं और इंसान का विकास कैसे हुआ जैसे हजारों सवालों के दिलचस्प जवाब यहां पर मौजूद हंै। स्पेस से जुड़े विषयों पर ताजा खबरें और यूजफुल सामग्री यहां मिलेगी। 
  6. एबीसी टीच (www.abcteach.com): यहां तुम्हें स्कूल में पढ़ाए जाने वाले विषयों से लेकर दिमागी कसरतों, भाषायी पहेलियों, ड्राइंग से लेकर क्राफ्ट्स तक के दर्जनों अच्छे प्रोजेक्ट का भंडार मिलेगा। फ्लैश कार्ड्स, क्रॉसवर्ड पजल्स और ऐसी ही ढेर सारी दिलचस्प चीजें यहां मिलेंगी जो मनोरंजन के साथ पढ़ाई में भी मदद करती हैं। 
  7. स्कूल एक्सप्रेस (www.schoolexpress.com): ज्योग्राफी, हिस्ट्री, साइंस, मैथ्स, सोशल साइंस और ऐसे ही दूसरे सब्जेक्ट पर यहां कमाल की जानकारियां मौजूद हैं। सोलह हजार से ज्यादा डाउनलोडेबल वर्कशीट वाली इस वेबसाइट पर नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों के लिए यूजफुल सामग्री मिलेगी। हां, इतना ध्यान जरूर रहे कि यहां पर कुछ चीजों के लिए फीस भी ली जाती है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.