Friday, February 20, 2015

18 आईएएस के तबादले, बलराज सिंह होंगे सचिव उच्च शिक्षा

हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रधान सचिव के पद पर पदोन्नत किए गए चार आइएएस अधिकारियों में से तीन को नई पोस्टिंग मिल गई है। आइएएस डी. सुरेश को गुड़गांव का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। प्रदीप कासनी के तबादले के बाद यह कार्यभार रोहतक के मंडलायुक्त राजीव रंजन
के पास था। राजीव रंजन को सरकार ने अब डीपीएस नागल के स्थान पर हिसार के मंडलायुक्त का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को 18 आइएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। प्रधान सचिव बनाए गए आइएएस सुधीर राजपाल, अंकुर गुप्ता और अनुराग रस्तोगी को नई नियुक्तियां मिली हैं। मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव सुमिता मिश्र भी हालांकि पदोन्नत होकर प्रधान सचिव बनने वाले अफसरों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास मुख्यमंत्री सचिवालय का पहले से कामकाज है। सुमिता मिश्र से कुछ विभाग लेकर आइएएस संदीप गर्ग व अभिलक्ष लिखी को सौंपे गए हैं। सरकार ने मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव सुमिता मिश्र को वर्तमान कार्यभार के अलावा विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार भी सौंपा है। 
यह हुए तबादले: 
  1. सुधीर राजपाल >> प्रधान सचिव, सहकारिता
  2. अंकुर गुप्ता >> प्रधान सचिव, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी
  3. अनुराग रस्तोगी >> प्रधान सचिव, पर्यावरण विभाग, मानीटरिंग एवं कार्डिनेशन
  4. संदीप गर्ग >> महानिदेशक एवं सचिव, पर्यटन विभाग
  5. अभिलक्ष लिखी >> महानिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क के साथ महानिदेशक आतिथ्य सत्कार विभाग
  6. अरुण कुमार गुप्ता >> महानिदेशक, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग एंड अरबन इस्टेट्स, महानिदेशक खनन एवं भूगर्भ
  7. अशोक कुमार यादव >> महानिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के साथ प्रबंध निदेशक, हैफेड
  8. एसके गोयल >> सचिव, होम-वन एवं लोकायुक्त के सचिव
  9. विजयेंद्र कुमार >> महानिदेशक, इलेक्ट्रानिक एवं आईटी के साथ सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
  10. डी सुरेश >> मंडलायुक्त, गुड़गांव मंडल
  11. सीआर राणा >> महानिदेशक, फूड एंड सप्लाई के साथ श्रम आयुक्त एवं सचिव
  12. राजबीर सिंह >> सचिव, हरियाणा सचिवालय (स्थापना) एवं मुख्य कार्यकारी, खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड तथा सचिव सामान्य प्रशासन
  13. श्यामल मिश्र >> आबकारी एवं कराधान आयुक्त, एडवाइजर नागरिक उड्डयन
  14. राजीव रंजन >> रोहतक एवं हिसार के मंडलायुक्त
  15. डब्ल्यूएस गोयत >> रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के साथ प्रबंध निदेशक, फेडरेशन सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड
  16. बलराज सिंह >> निदेशक एवं सचिव, उच्च शिक्षा
  17. चंद्र शेखर >> निदेशक एवं सचिव, विकास एवं पंचायत तथा ग्रामीण विकास
  18. डीके बैहरा >> निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य।
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.