Monday, February 2, 2015

परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए हेल्पलाइन

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दो मार्च से होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षा के तनाव से परेशान विद्यार्थियों की मदद के लिए सोमवार से टेलिकाउंसलिंग व ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा शुरू हो रही है। आगामी 20 अप्रैल तक चलने वाली इस सुविधा के अंतर्गत परीक्षार्थियों को टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर
कॉल करना होगा और वे निशुल्क काउंसलिंग की सुविधा पा सकेंगे। 1मिलेगी ऑनलाइन ट्रेनिंग : पढ़ाई के साथ-साथ छात्र, शिक्षक व अभिभावकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का संचालन करने वाले सीबीएसई की इस सुविधा का लाभ अब प्राचार्य, शिक्षक, बच्चे व उनके अभिभावक अपनी पसंद के अनुरूप ऑनलाइन उठा पाएंगे।1नई दुनिया ब्यूरो, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दो मार्च से होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षा के तनाव से परेशान विद्यार्थियों की मदद के लिए सोमवार से टेलिकाउंसलिंग व ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा शुरू हो रही है। आगामी 20 अप्रैल तक चलने वाली इस सुविधा के अंतर्गत परीक्षार्थियों को टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर कॉल करना होगा और वे निशुल्क काउंसलिंग की सुविधा पा सकेंगे। 1मिलेगी ऑनलाइन ट्रेनिंग : पढ़ाई के साथ-साथ छात्र, शिक्षक व अभिभावकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का संचालन करने वाले सीबीएसई की इस सुविधा का लाभ अब प्राचार्य, शिक्षक, बच्चे व उनके अभिभावक अपनी पसंद के अनुरूप ऑनलाइन उठा पाएंगे। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.