साभार: जागरण समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के चलते कांग्रेस सांसद शशि थरूर की
मुश्किलें बढ़ गई हैं। सांसद के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की है। शिकायत में कहा गया है कि शशि थरूर ने जान बूझकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे हिन्दू भावनाएं आहत हुई हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और नरेंद्र मोदी समर्थक होने के चलते शशि थरूर के शब्दों से ठेस पहुंची है। शिकायत में कहा गया है कि ऐसे शब्दों से सभी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। गौरतलब है कि थरूर ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। अदालत में इस शिकायत पर सुनवाई 16 नवंबर को होगी।
मेरे खिलाफ मानहानि का आरोप निराशाजनक: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक भाजपा नेता द्वारा दिल्ली की अदालत में शनिवार को उनके खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत को लेकर कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने का प्रयास है। शनिवार को कोलकाता में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने जोर देकर कहा कि यह निराशाजनक है। उन्होंने सवाल किया कि हमारे लोकतंत्र का क्या होगा? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहां है? उल्लेखनीय है कि थरूर ने हाल में बेंगलुरु साहित्य महोत्सव में एक आरएसएस नेता के बयान का हवाला देकर पीएम मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की थी।