Saturday, November 24, 2018

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: सोनिया चहल को मिला सिल्वर मेडल, फाइनल में मिली हार

साभार: जागरण समाचार 
भारत की सोनिया चहल विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जर्मनी की गेब्रिऐले वाहनेर से हार गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में उन्हें जर्मनी की
इस बॉक्सर ने सोनिया को 4-1 से हराया।
भारतीय महिला बॉक्सर सोनिया चहल को मिला सिल्वर मेडल, फाइनल में मिली हारइससे पहले सोनिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में एशियन गेम्स रजत पदक विजेता उत्तर कोरिया की सोन जो को 5-0 से मात दी। पांच निर्णायकों ने सोनिया के पक्ष में 30-27, 30-27, 30-27, 29-28, 30-27 से फैसला दिया। 
57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में जर्मनी की गेब्रिऐले पहले दोनों राउंड में सोनिया पर हावी नजर आईं। तीसरे राउंड में सोनिया ने कुछ अच्छे पंच जरूर दिखाए, लेकिन ये उनके लिए काफी नहीं रहा और आखिरकार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत का सफर इस चैंपियनशिप में खत्म हो गया। महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉंन्ज मेडल जीते।