साभार: जागरण समाचार
अक्टूबर 2018 में भारतीय बाजार में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, अक्टूबर 2017 में 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें अक्टूबर 2018 में भी टॉप 3 में शामिल रहीं, लेकिन इनकी रैकिंग में बदलाव देखने को
मिला है। अक्टूबर 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki Dzire को पीछे छोड़ते हुए Maruti Suzuki की Alto ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। वहीं, Maruti Suzuki Dzire पिछले साल की तुलना में नंबर 1 से गिरकर नंबर 3 पर जा पहुंची है, जहां Maruti Suzuki की Baleno ने उसे पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
अक्टूबर 2018 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार की बात करें तो Maruti Suzuki का एक तरफा दबदबा दिखाई दे रहा है, जहां कंपनी के 4 कार टॉप 4 में शामिल हैं। वहीं, मारुति के अलावा Hyundai की Elite i20 को टॉप 5 में जगह मिंली है।
अक्टूबर 2018 में इन कारों की बिक्री में आई कमी: अक्टूबर 2017 के मुकाबले अक्टूबर 2018 में जिन कारों की बिक्री में कमी आई है उनमें Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Grand i10, Maruti Suzuki Wagon R, Maruti Suzuki Celerio और Renault KWID शामिल है।
अक्टूबर 2018 में इन कारों की बिक्री में आई तेजी: अक्टूबर 2017 के मुकाबले अक्टूबर 2018 में जिन कारों की बिक्री में तेजी आई है उनमें Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Swift और Hyundai Elite i20 शामिल है।
इनमें नहीं हुआ कोई बदलाव: अक्टूबर 2018 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट को देखे तो इसमें Tata Tiago एक मात्र ऐसी कार है जिसकी रैकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। Tata Tiago अक्टूबर 2017 की तरह ही अक्टूबर 2018 में भी 10वें स्थान पर काबिज है। Tata Tiago के अक्टूबर 2018 में 7,549 यूनिट्स बिके हैं।
टॉप 10 से बाहर हुई ये कार: Renault KWID ऐक मात्र ऐसी कार है जो अक्टूबर 2017 में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल थी, लेकिन इस अक्टूबर यह कार टॉप 10 से बाहर हो गई है।
टॉप 10 में Hyundai Santro हुई शामिल: अक्टूबर 2018 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की टॉप 10 लिस्ट में Hyundai Santro भी शामिल है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी ने अपनी इस कार को 23 अक्टूबर 2018 को री-लॉन्च किया था। हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग10 अक्टूबर 2018 से शुरू हो चुकी है। इस अक्टूबर Hyundai Santro के 8,535 यूनिट्स बिके हैं।
अक्टूबर 2018 में ये हैं टॉप कारें:
- Maruti Suzuki Alto: Maruti Suzuki Alto इस अक्टूबर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। जबकि, पिछले साल यह टॉप 10 में 2 नंबर पर थी। इस कार के 22,180 यूनिट्स अक्टूबर 2018 में बिके हैं। जबकि, अक्टूबर 2017 में इस कार के 19,447 यूनिट्स बिके थे।
- Maruti Suzuki Baleno: Maruti Suzuki Baleno अक्टूबर 2017 के मुकाबले तीसरे स्थान से बढ़कर अक्टूबर 2018 में दूसरे स्थान पर आ गई है। इस कार के 18,657 यूनिट्स अक्टूबर 2018 में बिके हैं। जबकि, अक्टूबर 2017 में इस कार के 14,532 यूनिट्स बिके थे।
- Maruti Suzuki Dzire: Maruti Suzuki Dzire अक्टूबर 2017 के मुकाबले पहले स्थान से गिरकर अक्टूबर 2018 में तीसरे स्थान पर आ गई है। इस कार के 17,404 यूनिट्स अक्टूबर 2018 में बिके हैं। जबकि, अक्टूबर 2017 में इस कार के 20,610 यूनिट्स बिके थे।
- Maruti Suzuki Swift: Maruti Suzuki Swift अक्टूबर 2017 के मुकाबले सातवें स्थान से बढ़कर अक्टूबर 2018 में चौथे स्थान पर आ गई है। इस कार के 17,215 यूनिट्स अक्टूबर 2018 में बिके हैं। जबकि, अक्टूबर 2017 में इस कार के 12,057 यूनिट्स बिके थे।
- Hyundai Elite i20: Hyundai Elite i20 अक्टूबर 2017 के मुकाबले आठवें स्थान से बढ़कर अक्टूबर 2018 में पांचवे स्थान पर आ गई है। इस कार के 13,290 यूनिट्स अक्टूबर 2018 में बिके हैं। जबकि, अक्टूबर 2017 में इस कार के 11,012 यूनिट्स बिके थे।
- Hyundai Grand i10: Hyundai Grand i10 अक्टूबर 2017 के मुकाबले चौथे स्थान से गिरकर इस साल छठे स्थान पर आ गई है। इस कार के 11,820 यूनिट्स अक्टूबर 2018 में बिके हैं। जबकि, अक्टूबर 2017 में इस कार के 14,417 यूनिट्स बिके थे।
- Maruti Suzuki Wagon R: Maruti Suzuki Wagon R अक्टूबर 2017 के मुकाबले पांचवे स्थान से गिरकर इस साल सातवे स्थान पर आ गई है। इस कार के 10,655 यूनिट्स अक्टूबर 2018 में बिके हैं। जबकि, अक्टूबर 2017 में इस कार के 13,043 बिके थे।
- Maruti Suzuki Celerio: Maruti Suzuki Celerio अक्टूबर 2017 के मुकाबले छठे स्थान से गिरकर इस साल आठवें स्थान पर आ गई है। इस कार के 9,260 यूनिट्स अक्टूबर 2018 में बिके हैं। जबकि, अक्टूबर 2017 में इस कार के 12,209 बिके थे।