Friday, November 30, 2018

HTET: JBT टीचर के लिए आवेदन नहीं कर सकते B.Ed. पास उम्मीदवार, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 5 और 6 जनवरी को प्रस्तावित एचटेट (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) के तहत प्राइमरी टीचर (पीआरटी) के लिए बीएड पास उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे
हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर थी जिसे अब बढाकर 3 दिसंबर कर दिया गया है। बोर्ड के इस नियम के खिलाफ कुछ छात्रों ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
एचटेट के लिए अब तक 2.80 लाख अभ्यथियों ने किया आवेदन: बृहस्पतिवार को कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 10 दिसंबर की तारीख दे दी। उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा विभाग एचटेट का आयोजन शिक्षा बोर्ड के माध्यम से कराता है। विभाग के नियमानुसार इस बार एचटेट में प्राइमरी टीचर के लिए बीएड पास उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे। इस कारण लाखों बीएड पास अभ्यर्थी पीआरटी के लिए आवेदन से वंचित रह गए।