Friday, November 23, 2018

बारिश ने फिर निभाई खलनायक की भूमिका, ऑस्ट्रेलिया-भारत का दूसरा T-20 रद्द

साभार: जागरण समाचार 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला गया। बारिश इस मैच में खलनायक बनी और मैच को रद कर दिया गया। फिलहाल तीन मैचों की टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम
1-0 से आगे है। इस मैच में भारत की जीत की पूरी संभावना थी लेकिन किस्मत ने टीम इंडिया का साथ नहीं दिया और बारिश की वजह से मुकाबला रद कर दिया गया। मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाए थे। भारत को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।  
दूसरा टी 20 मुकाबला बारिश की वजह से रद हुआ: भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टी 20 मुकाबला लगातार हो रही बारिश की वजह से रद कर दिया गया। इस मैच के रद होने के बाद तीन मैचों की टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त मिली हुई है। पहला मुकाबला भी बारिश की वजह से भारत को गंवाना पड़ा था और दूसरे मैच में भारत की स्थिति काफी मजबूत थी लेकिन किस्मत ने टीम इंडिया का साथ नहीं दिया। अब तीसरा मैच दोनों देशों के बीच रविवार को खेला जाएगा।