Saturday, November 24, 2018

वॉट्सऐप का गलत इस्तेमाल आपको पड़ सकता है भारी, अकाउंट सस्पेंड समेत हो सकते हैं BAN

साभार: जागरण समाचार 
पिछले कुछ वर्षों में वॉट्सऐप ने एक-दूसरे से बातचीत की प्रक्रिया में काफी अहम रोल अदा किया है। आफिशियल से लेकर दोस्तों से बात करने तक यह एक ऐसा टूल बन गया है जिससे आप दुनिया में किसी से भी
चैटिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि, इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल आपके अकाउंट को सस्पेंड या बैन भी कर सकता है। यहां हम आपको 10 ऐसी स्थिति के बारे में बता रहे हैं जिनके चलते आप वॉट्सऐप से बैन हो सकते हैं।
वॉट्सऐप का गलत इस्तेमाल आपको पड़ सकता है भारी, अकाउंट सस्पेंड समेत हो सकते हैं BAN
  1. वॉट्सऐप के नियम व कानून के मुताबिक, अगर कोई यूजर अवैध, गलत या खतरनाक संदेश भेजता है तो उसे बैन किया जा सकता है।
  2. अगर कोई यूजर वॉट्सऐप पर हिंसक अपराधों को बढ़ावा देने वाले मैसेज को प्रमोट करता है तो उसे भी बैन किया जा सकता है।
  3. वॉट्सऐप पर फेक अकाउंट बनाना भी यूजर को भी पड़ सकता है। फेक अकाउंट बनाने के लिए यूजर को बैन किया जा सकता है।
  4. अगर कोई यूजर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है और आप उसे बल्क में मैसेज भेज रहे हैं या फिर ऑटो मैसेज, ऑटो डायलिंग जैसे काम कर रहे हैं तो वॉट्सऐप के नियमों के मुताबिक आपको बैन कर दिया जाएगा।
  5. वॉट्सऐप के ऐप कोड को अल्टर या मॉडिफाई करने के लिए आपको सजा भुगतनी पड़ सकती है।
  6. किसी वायरस या मालवेयर को दूसरे यूजर्स को मैसेज द्वारा भेजने के लिए भी आपको वॉट्सआप से बैन किया जा सकता है।
  7. अगर आप वॉट्सऐप के सर्वर को हैक करना या किसी पर नजर रखने जैसे अवैध काम करते हैं तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
  8. WhatsApp Plus जैसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने पर आपको वॉट्सऐप द्वारा बंद किया जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर लिखा गया है कि WhatsApp Plus को कंपनी द्वारा नहीं बनाया गया है। जिन लोगों ने भी इसे बनाया है उनका कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है।
  9. अगर आपको कई लोगों द्वारा वॉट्सऐप पर ब्लॉक किया गया है तो आपको वॉट्सऐप से बैन कर दिया जाएगा।
  10. अगर दूसरे यूजर्स आपके खिलाफ रिपोर्ट कर रहे हैं तो वॉट्सऐप के पास यह अधिकार है कि वो अकाउंट को डिएक्टिवेट कर देगा।