Sunday, November 4, 2018

केजरीवाल की खट्टर को चिट्ठी: आप दिल्ली में 'हल्ला क्लिनिक' ढूंढिए, मैं हरियाणा में आपके मोहल्ला क्लिनिक देखूंगा

Click here to enlarge imageसाभार: जागरण समाचार 
दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच अब सियासी बाण शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में जाकर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया तो हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को हल्ला क्लीनिक बताकर पलटवार किया। मनोहर ने दिल्ली आकर मोहल्ला क्लीनिक देखने की चुनौती स्वीकार की तो केजरीवाल ने नई चुनौती दे डाली।
केजरीवाल ने मनोहर लाल को लिखे पत्र में कहा है कि कृपया यह बताएं कि किस दिन आप मोहल्ला क्लीनिक देखने दिल्ली आ रहे हैं क्योंकि उस दिन मैं भी आपके साथ रहूंगा। आप जिस मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण करना चाहें, कर लें। केजरीवाल ने कहा कि वे 12 नवंबर को हरियाणा की कुछ डिस्पेंसरी देखने जाएंगे, यदि यह तारीख मनोहर लाल को सुविधाजनक नहीं हो तो कृपया नई तारीख बता दें। बता दें, केजरीवाल अपने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ हरियाणा में झज्जर और भिवानी के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने गए थे। इसके बाद 27 अक्टूबर को जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में अपनी सरकार के चार साल पूरे होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को हल्ला क्लीनिक बताकर केजरीवाल को घेरा था।
हल्ला क्लीनिक कहने पर लोगों को हुआ है कष्ट: मनोहर को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि कहा कि हल्ला क्लीनिक कहने से लोगों को कष्ट हुआ है। दुनिया भर से बड़ी हस्तियां दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने आई हैं। 6 सितंबर को नार्वे की पूर्व प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव मोहल्ला क्लीनिक देखने पहुंचे थे। बाद में दोनों ने इनकी प्रशंसा की थी।
दिल्ली में हल्ला क्लीनिक ढूंढ़ रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता: दोनों प्रदेशों के सीएम के बीच मचे इस सियासी घमासान के बाद केजरीवाल की पार्टी आप के कार्यकर्ता हरियाणा में जर्जर हाल डिस्पेंसरी ढूंढने में जुटे हैं तो हरियाणा व दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ता उन मोहल्ला क्लीनिक को चिन्हित कर रहे हैं, जिन्हें मनोहर लाल अपने पूर्व कथन के अनुसार हल्ला क्लीनिक के रूप में प्रदर्शित कर सकें।