साभार: जागरण समाचार
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने कहा कि पार्टी आम आदमी की लड़ाई लड़ रही है। यही
लड़ाई लड़ने के लिए दिग्विजय और दुष्यंत तैयार हैं तो आप उन्हें गोद ले सकती है। इनेलो चौधरी देवीलाल का सपना तोड़ रहा है और जो घटनाक्रम हो रहा है वह अच्छा नहीं है। नवीन जयहिन्द शनिवार को सिरसा के पंजाब पैलेस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जयहंिदू ने कहा कि कई पार्टियों के नेता आम आदमी के हितों की लड़ाई लड़ने की बजाय पार्टी पर एकाधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। इनेलो ने चौ. देवीलाल की विचारधारा को छोड़ दिया है और इस विचारधारा के लोग यदि आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करते हैं तो वे उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो तो सत्तारूढ़ पार्टी की बी टीम के रूप में काम कर रही है और उसे जनता के हितों से सरोकार नहीं रहा। कांग्रेस सीएलयू की सरकार थी और बीजेपी ने जातिवाद का जहर घोल दिया। उसकी पहचान दंगों की है।