साभार: जागरण समाचार
सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा को जबरन छुट्टी पर भेजने पर छिड़ी जंग में कांग्रेस भी सरकार के खिलाफ कानूनी जंग में उतर गई है। कांग्रेस नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर वर्मा को
जबरन छुट्टी पर भेजने के फैसले को गैरकानूनी और मनमाना करार देते हुए इसे खारिज करने की मांग की है। लोकसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के नेता की हैसियत से खड़गे प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के साथ सीबीआइ निदेशक की नियुक्ति करने वाले तीन सदस्यीय पैनल के सदस्य हैं। कांग्रेस नेता ने इसी हैसियत से शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग का वर्मा को छुट्टी पर भेजने का फैसला अवैध और गैरकानूनी है। सीवीसी को यह अधिकार नहीं है। सीबीआइ निदेशक के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई का अधिकार तीन सदस्यीय पैनल के पास है। मगर सीवीसी की सिफारिश पर प्रधानमंत्री ने पैनल के बाकी दो सदस्यों से चर्चा किए बिना आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया और नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त कर दिया।