Tuesday, November 6, 2018

केजरीवाल दिल्ली से बाहर रहें और चौटाला परिवार न टूटने दें - रामबिलास शर्मा

Click here to enlarge imageसाभार: जागरण समाचार 
शिक्षा रामबिलास शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को
अलग-अलग सलाह दी है। केजरीवाल को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में बेहद प्रदूषण है, इसलिए बेहतर होगा कि केजरीवाल दिल्ली से बाहर रहें। चौटाला को उन्होंने अपना परिवार जोड़कर रखने की नसीहत दी। रामबिलास शर्मा ने कहा कि उन्होंने स्व. देवीलाल के साथ काम किया है और वे नहीं चाहते कि उनका परिवार टूटे। चंडीगढ़ स्थित अपने निवास पर सोमवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि इनेलो की कलह चौटाला परिवार का आपसी मामला है, लेकिन इस परिवार में बिखराव नहीं होना चाहिए। 1देश में राम मंदिर निर्माण का माहौल : शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि देश में जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने इतिहासकार केके मोहम्मद के हवाले से कहा कि यह पूरी तरह साबित हो चुका कि अयोध्या में कोई बाबरी मस्जिद नहीं है। उसका जो भी अंश रहा होगा, वह विध्वंस हो चुका है। इसलिए जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा। ऐसी भावनाएं पूरे देश की हैं।