साभार: जागरण समाचार
सरकारी स्कूलों और अस्पतालों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर
लाल के बीच चल रही जुबानी जंग में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कूद गए हैं। केजरीवाल द्वारा हरियाणा के अस्पतालों का दौरा करने की तैयारी पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि उन्हें हरियाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने का कोई हक नहीं। केजरीवाल सरकारी काम में बाधा नहीं डाल सकते। उन्हें सरकारी अस्पतालों का अधिकारिक निरीक्षण करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।1हाल ही में हरियाणा के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर चुके अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के पांच मोहल्ला क्लीनिक और पांच सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने का न्योता दिया है। साथ ही केजरीवाल हरियाणा के पांच सरकारी अस्पतालों और स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस चिट्ठी का अभी कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री विज ने केजरीवाल की मंशा पर सवाल उठा दिए। 1विज ने कहा कि एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को दूसरे राज्य के सरकारी कार्यालयों मे घुसकर कामकाज में बाधा डालने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के जिला अस्पतालों में रोहतक के सामान्य अस्पताल को पहला स्थान मिला है। इस अस्पताल को 100 में से 96 नंबर मिले। पिछले साल कुरुक्षेत्र की एक पीएचसी पूरे देश में प्रथम आई थी। इसका मतलब है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है।