साभार: जागरण समाचार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि इनेलो में बिगड़ते हुए पारिवारिक समीकरण के बाद इतना तो
तय हो गया है कि बहुत जल्द नेता प्रतिपक्ष का पद कांग्रेस के हिस्से में आ जाएगा। इसके बाद सूबे में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। लोकसभा की सभी 10 सीटों पर कांग्रेस की जीत निश्चित है। तंवर सोमवार को युवा कांग्रेस नेता डा. संदीप सैनी के यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएलपी लीडर ही नेता प्रतिपक्ष बनेगी। 1इनेलो में चल रहे घमासान पर तंवर ने कहा कि जब व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं बढ़ जाती है तो अतीत को देखकर ही युवा पीढ़ी कुछ कदम उठाती है। हमने तो पहले ही कहा था कि इनेलो का प्रदेश में अस्तित्व न के बराबर है। वैसा ही आज दिखने भी लगा है। इनेलो में मुख्यमंत्री का पद पहले ही ओम प्रकाश चौटाला के नाम पर तय माना जा रहा था, लेकिन यहां तो पोते ने चाचा और दादा दोनों के ही समीकरण बिगाड़ने का काम किया है। इनेलो में कलह के बाद बचे हुए लोग भी उनका साथ नहीं देंगे। इनेलो भाजपा की पहले बी टीम तो थी ही। अब सी टीम भी तैयार हो जाएगी। इनेलो में जो झगड़ा हुआ है उसके पीछे अमित शाह व मोदी हैं, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता। 1इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कादियान, कुलताज सिंह, एडवोकेट भूदेव गुलिया, महाबीर कटारिया, निरंजन डीघल, दीपक धनखड़, एडवोकेट धीरेंद्र चाहार, एडवोकेट रोशन यादव आदि मौजूद रहे।