Monday, April 10, 2017

अब उत्तर कोरिया को सबक सिखाने ट्रम्प ने भेजे युद्धपोत

अमेरिका ने सीरिया के साथ ही उत्तर कोरिया को भी घेरना शुरू कर दिया है। सुरक्षा परिषद में अमेरिकी प्रतिनिधि निक्की हेली ने सीरिया में सत्ता बदलने को अमेरिका की पहली प्राथमिकता बताया है। उन्होंने सीरिया में रासायनिक हमले से हुई तबाही की तस्वीरें दिखाईं। वहीं, अमेरिका ने विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन के साथ युद्धपोतों का बेड़ा उत्तर कोरिया की ओर रवाना कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के मिसाइल और
परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ अब अकेले ही कदम उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान शुक्रवार को उन्होंने उत्तर कोरिया पर दबाव डालने को कहा था। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। निक्की हेली ने कहा कि दुनिया इस इंतजार में है कि सीरिया में रूस कब जिम्मेदारी भरा कदम उठाता है। उन्होंने कहा कि रूस को राष्ट्रपति बशर अल असद के साथ रिश्तों पर फिर से विचार करना चाहिए। रूसी राजदूत व्लादिमीर सैफ्रंकोव ने शुक्रवार को सीरिया में रूसी हमले को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया था। 
1. राष्ट्रपतिबशर अल असद को सत्ता से हटाना, जब तक असद रहेंगे शांति संभव नहीं। 
2. आतंकीसंगठन आईएस को दुनिया से खत्म करना। 
3. ईरानका प्रभाव खत्म कर सीरिया में राजनीतिक स्थिरता कायम करना। 

कौन क्या बोला: 
  • ईरान आतंकियों के खिलाफ संघर्ष में हमेशा सीरिया के साथ रहेगा। सीरिया की अखंडता की रक्षा करेगा। -हसनरूहानी, राष्ट्रपति, ईरान 
  • अमेरिकाने हमला करके अपना लक्ष्य हासिल नहीं किया। इस हमले से आतंकियों के हौसले बुलंद हुए हैं। सीरिया की जनता और सेना आतंकियों को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है। -बशर अल-असद,राष्ट्रपति,सीरिया 
  • सीरिया में संघर्षविराम जरूरी है, रूस को चाहिए कि वह असद को राष्ट्रपति बनाए रखने की जिद पकड़े। -मेवलतकावूसोग्लू, विदेशमंत्री, तुर्की 
  • सीरियाई राष्ट्रपति पर दबाव बनाए रखेंगे। हमला रूस के खिलाफ नहीं था इसलिए रूस की ओर से बदले की कार्रवाई का अंदेशा नहीं है। -रेक्सटिलरसन, विदेशमंत्री,अमेरिका 
  • रूस अब भी असद को राष्ट्रपति के रूप में सहयोग दे रहा है। मैं अगले हफ्ते होने वाला अपना रूस दौरा रद्द करता हूं। -बोरिसजॉनसन, विदेशमंत्री,ब्रिटेन 

सीरिया के रक्का में अमेरिकी हमले में 18 नागरिकों की मौत: सीरिया के उत्तरी प्रांत रक्का में अमेरिकी हवाई हमलों में शनिवार को 18 नागरिक मारे गए। रक्का आईएस आतंकियों का गढ़ है। यह आईएस के खलीफा के राज की राजधानी माना जाता है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मरने वालों में पांच बच्चे और एक महिला शामिल है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.