उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने शनिवार को अमेरिका सहित सभी दुश्मनों को अपनी ताकत का अहसास करवाया। फौजी परेड में पहली बार पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली इंटरकोंटिनेंटल मिसाइल भी शामिल की गई। रंग बिरंगी परेड किम जोंग उन के दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक शासक किम इल सुंग के 105वें जन्मदिन के मौके पर निकाली
गई। यह सूर्य दिवस परेड भी कहलाती है। समारोह में किम जोंग उन ने भाषण नहीं दिया लेकिन परेड के पहले देश के नंबर दो नेता चोए रयोंग हाए ने अमेरिका को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने हमला करने की कोशिश की तो उत्तर कोरिया अपने तरीके से परमाणु हमला कर सकता है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। तानाशाह शासक किम जोंग-उन ने शक्ति प्रदर्शन के लिए निकाली गई परेड का निरीक्षण किया और कदम ताल करते हुए सैनिकों को सलाम किया। परेड में सैनिकों के साथ-साथ टैंकों, मिसाइलों अन्य हथियारों के साथ रंगारंग झाकियां और नृत्य संगीत के साथ प्रदर्शन करते कलाकार भी थे। अंत में सेना के लड़ाकू विमानों ने आकाश में 105 का अंक बनाया क्योंकि यह किम इल सुंग की 105वीं जयंती का समारोह था।
आईसीबीएम मिसाइल: चीन की डीएफ-41 के समान 9,000 मील तक मार करने में सक्षम
केएन-8 आईसीबीएम: अमेरिका के पश्चिमी तट अलास्का तक मार सकती है
एसएलबीएम: पनडुब्बी से दागी जा सकने वाली मिसाइल परेड में पहली बार दिखी। 2016 में बनी यह मिसाइल 600 मील तक मार कर सकती है।
रहस्यमयी मिसाइल: चीन और रूस की मिसाइलों जैसी दिखने वाली मिसाइल। अमेरिका के शिकागो शहर तक मार सकती है। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम
मुसुदन मिसाइल: अमेरिकी द्वीप गुआम तक मार करने में सक्षम
कभी भी हो सकता है युद्ध: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि कोरिया प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव से लगता है अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच कभी भी युद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा, लेकिन कोई भी विजेता नहीं होगा। चीन उत्तर कोरिया का करीबी सहयोगी है। लेकिन वह चीन की बात भी नहीं मान रहा। इसलिए चीन ने उत्तर कोरिया से कोयले का आयात तक बंद कर रखा है। वांग यी ने कहा कि युद्ध हुआ तो उस हालात को संभालना लगभग असंभव होगा।
हम अपनी तरह से जवाब देंगे - चोए: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रायद्वीप में सेना भेज कर युद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। हम इसका पूरा जवाब देंगे। जरूरी हुआ तो हमारी अपनी तरह के परमाणु हमले से युद्ध में उतरेंगे।' - चोए रयोंग हाए
इस बीच, अमेरिकी ने सीरिया से टॉमहॉक मिसाइलें हटाना शुरू कर दिया है। अनुमान है कि तनाव को देखते हुए इन्हें अब उत्तर कोरिया के पास तैनात किया जा रहा है। अमेरिका ने सीरियाई हवाई अड्डे पर टॉमहॉक मिसाइलों से हमला किया था। उसका कहना था कि इसी हवाई अड्डे से वे विमान उड़े थे जिनसे रासायनिक बम गिराए गए।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
