Sunday, June 21, 2015

सावधान: देश की कोई भी यूनिवर्सिटी को नहीं है ऑनलाइन कोर्स करवाने की अनुमति-UGC

अगर आप किसी संस्थान में ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने जा रहे हैं तो ठहर जाएं क्योंकि ऐसे किसी भी कोर्स को अनुमति नहीं दी गई है। यूजीसी सचिव जसपाल एस संधू ने बताया कि देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान में अब तक कोई ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू नहीं किया गया है। यूजीसी (विवि अनुदान आयोग) ने देशभर के विश्वविद्यालयों को चेताया है कि वे तत्काल ऐसे फर्जी कोर्स बंद करें। यूजीसी के सचिव की ओर से
सभी अभिभावकों व युवाओं के लिए भी सूचना जारी की गई है। यूजीसी सचिव ने बताया कि अगर कोई संस्थान ऐसा कोई ऑनलाइन कोर्स करवा रहा है तो वह पूर्णतऱ् फर्जी है। यह भी साफ किया है कि कई शिक्षण संस्थान एडमिशन सीजन में भ्रामक विज्ञापन प्रसारित कर रहे हैं। लिहाजा कहीं भी दाखिले से पहले चेत जाएं। कहा कि इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी की मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के तहत डिप्लोमा/स्नातक/स्नातकोत्तर कोर्स को चलाने के लिए यूजीसी ने किसी भी शिक्षण संस्थान को अनुमति नहीं दी है। यूजीसी की ओर से जिन शिक्षण संस्थानों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के लिए मान्यता दी गई है, उनकी सूची यूजीसी की डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो से जुड़ी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने आगाह किया है कि अगर आप कोई ऐसी डिग्री लेते हैं, जिसे यूजीसी की मान्यता नहीं है तो उससे आपको न तो सरकारी सेवाओं में लाभ होगा न ही आगामी शिक्षा में कोई फायदा होगा। यूजीसी ने साफ किया है कि जो विवि ओपन एजूकेशन दे रहे हैं, वे केवल अपने प्रदेश में ही दूरस्थ शिक्षा का परिसर या स्टडी सेंटर चला सकते हैं। राज्य से बाहर उन्हें कोई भी स्टडी सेंटर चलाने की अनुमति नहीं है। यूजीसी सचिव बोले देश के किसी भी विवि या संस्थान में ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू नहीं किया गया है।
साभार: अमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.