डीयू की कट ऑफ में स्थान पाना चाहते हैं तो भाषा
प्रेम आपको कॉलेज में दाखिला दिला सकता है। खासकर जिन्होंने पंजाबी, उर्दू,
बंगाली या फिर संस्कृत भाषा पढ़ी है या पढ़ने के इच्छुक हैं तो कट ऑफ में
जगह बना सकते हैं। डीयू के कई कॉलेज ऐसे हैं, जो कटऑफ में न्यूनतम एक से
अधिकतम दस फीसदी की छूट देंगे। दरअसल बीए और बीकॉम पास कोर्स में इन भाषा
कोर्स को लेने वाले छात्रों को अधिकतम दस फीसदी की छूट
मिलेगी। हालांकि यह
कॉलेज पर निर्भर करेगा कि वह किस भाषा के लिए कितनी छूट देगा। डीयू
में भाषा में ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लेने वाले उन छात्रों को दो फीसदी का
लाभ होगा, जिन्होंने इलेक्टिव भाषा को पढ़ा होगा। डीयू ने इस बार कॉमन
रुल्स तय किए हैं, लिहाजा प्रशासन ने पहले से ही दस फीसदी तक की छूट का
क्राइटेरिया तय कर दिया है। इसको इस तरह से समझा जा सकता है कि अगर किसी
कॉलेज की बीकॉम की कट ऑफ 90 फीसदी जाती है और कोई भाषा को चुनता है तो
अधिकतम दस फीसदी की छूट के साथ उसका दाखिला 80 फीसदी तक पर दाखिला मिल सकता
है। दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया अपने
अंतिम चरण में है। इसके साथ ही फॉर्म जमा कराने ने एक बार फिर से रफ्तार
पकड़ ली है। डीयू प्रशासन का भी कहना है कि आवेदक अब फॉर्म खरीदने से
ज्यादा फॉर्म जमा कराएंगे। शुक्रवार को भी सभी आठों सेंटरों पर यही नजारा
देखने को मिला। शुक्रवार को ही कुल 5,769 फॉर्म जमा हुए जबकि 4,163 फॉर्म
बिके। दूसरी तरफ ऑनलाइन आवेदन शुरुआत से ही रफ्तार पकड़े हुए है। ऑनलाइन
आवेदन प्रक्रिया के तहत अब तक 1,97,725 फॉर्म जमा हो चुके हैं। डीयू
के सभी एडमिशन सेंटर पर एक बार फिर छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखाई दी।
छात्रों ने बिना किसी परेशानी के फॉर्म खरीदे और जमा किए। शुक्रवार को सभी
सेंटरों पर कुल 5,769 फॉर्म बिके। इसके साथ ही फॉर्मों की बिक्री की कुल
संख्या अब 64,210 तक पहुंच गई है। इसके अलावा सभी सेंटरों पर कुल 46,007
फॉर्म जमा हुए। फॉर्म जमा होने का आंकड़ा भी 50 हजार के आसपास पहुंचने वाला
है। इस तरह से ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन के तहत कुल 2,43,732 फॉर्म जमा हो
चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन के तहत कुल 1,24,981 आवेदक सामान्य श्रेणी के तहत
आवेदन कर चुके हैं।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education
News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.