हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मावकाश के दौरान कम परीक्षा परिणाम वाले विषयों की कोचिंग के कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए अगले सप्ताह में विद्यालयों के निरीक्षण का कार्यक्रम बनाया है, जिसमें स्थानीय और निदेशालय के अधिकारी विद्यालयों में विजिट करेंगे और देखेंगे कि बच्चे और अध्यापक इस कार्यक्रम को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। 12 जून तक यदि यह पाया जाता है कि बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम है तो इसे बंद किया जा सकता है।
Disclaimer: हमारे इस वेबपेज पर सभी समाचार विश्वसनीय स्रोतों से लेकर प्रकाशित किए जाते हैं। परन्तु फिर भी किसी गलत सूचना के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। पाठकगण समाचारों व सूचनाओं की पुष्टि अपने स्तर पर कर लें।

