Saturday, June 6, 2015

कम परिणाम वाले स्कूलों की होगी इंस्पेक्शन: अगर बच्चों की हाजिरी हुई कम तो कोचिंग हो सकती है बंद

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मावकाश के दौरान कम परीक्षा परिणाम वाले विषयों की कोचिंग के कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए अगले सप्ताह में विद्यालयों के निरीक्षण का कार्यक्रम बनाया है, जिसमें स्थानीय और निदेशालय के अधिकारी विद्यालयों में विजिट करेंगे और देखेंगे कि बच्चे और अध्यापक इस कार्यक्रम को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। 12 जून तक यदि यह पाया जाता है कि बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम है तो इसे बंद किया जा सकता है।