Thursday, June 18, 2015

नवम्बर 2014 में हुई एएनएम, जीएनएम परीक्षाएं रद्द, हुड्डा सरकार के राज में खुले थे अवैध संस्थान

राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बिना अनुमति खुले नर्सिग स्कूलों के छात्रों को बड़ा झटका लगा है। अवैध रूप से खुले स्कूलों द्वारा ली गई एएनएम तथा जीएनएम की परीक्षा सरकार ने रद कर दी है। अब ये परीक्षा पं. भगवत दयाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक द्वारा आयोजित कराई जाएगी। विश्वविद्यालय ने इसकी सहमति दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक
में ये फैसला लिया गया। विज ने बताया कि हुड्डा सरकार ने बिना मंजूरी स्कूल चलाने की छूट दे रखी थी। ये सभी गैरकानूनी थे, इसलिए इनकी परीक्षा निरस्त कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मार्च 2016 तक सभी जिलों के 55 अस्पतालों तथा पीजीआइएमएस रोहतक की चिकित्सा सेवाओं की जानकारी आनलाइन कर दी जाएगी। इसके तहत रोगी का पूरा रिकॉर्ड, एक्स-रे, दवा स्लिप सहित अन्य सभी जानकारियां आनलाइन उपलब्ध होंगी। इससे रोगी को एक से दूसरे अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करने में कोई दिक्कत नही होगी। अस्पतालों को इंटरनेट की बैंड विड्थ बढ़ाने का आदेश दिया गया है ताकि एक्स-रे व अन्य दस्तावेजों को दूरदराज के अस्पतालों में आसानी से देखा जा सके। भिवानी में चिकित्सा महाविद्यालय बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रदीप कासनी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। यह समिति महाविद्यालय निर्माण की सभी आवश्यकताओं का अध्ययन करेगी और उन्हें पूरा कराएगी। करनाल में बनाए जा रहे उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान के निर्माण कार्य में गति लाने का भी निर्देश दिया गया है।
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.