Saturday, April 4, 2015

हिसार या सिरसा में बन सकता है उत्तर भारत का दूसरा बागवानी विश्वविद्यालय

हरियाणा में बागवानी विश्वविद्यालय खोलने की कवायद तेज हो गई है। बागवानी निदेशालय ने विश्वविद्यालय के लिए भूमि चिह्नित कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। निदेशालय की ओर से हर जिले में भूमि की पहचान की गई है। राज्य सरकार दिल्ली से सटे गुड़गांव, फरीदाबाद या पलवल में बागवानी विश्वविद्यालय खोलना चाहती है, ताकि कनेक्टिविटी की दिक्कत पैदा न हो सके, लेकिन बागवानी निदेशालय ने हिसार व सिरसा समेत उन जिलों पर भी विचार करने को कहा है, जहां अनुसंधान
कार्य पहले से चल रहे हैं। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com बागवानी विश्वविद्यालय में फल-फूल और सब्जियों के क्षेत्र में अनुसंधान होगा। यहां देश-विदेश के वैज्ञानिक नियुक्त होंगे। बागवानी विश्वविद्यालय में छात्रों को बीएससी से लेकर पीएचडी तक केवल बागवानी और उससे संबंधित संकायों की पढ़ाई कराई जाएगी। विद्यार्थियों को ओलेरीकल्चर (सब्जियों की खेती), फ्लोरीकल्चर (फूलों की खेती) और रियल हार्टिकल्चर (बागवानी विधा) में डिग्रियां हासिल करने के बाद फर्टिलाइजर, सीड और कृषि विभाग में नौकरी पाने में आसानी होगी। दरअसल, केंद्रीय बागवानी विभाग इस विश्वविद्यालय के जरिए फूलों, सब्जियों और वानिकी के क्षेत्र में उच्चतम मुकाम हासिल करना चाहता है। प्रदेश में पिछले एक दशक में बागवानी क्षेत्र में 82 फीसद का इजाफा हुआ है। 2004-05 में जहां 247068 वर्ग हेक्टेयर जमीन में बागवानी हो रही थी, वहीं 2013-14 में 450605 वर्ग हेक्टेयर में बागवानी की जा रही थी। विश्वविद्यालय खुलने के बाद बागवानी क्षेत्र बढ़ने की संभावना है। हरियाणा में खुलने वाला बागवानी विश्वविद्यालय उत्तर भारत का दूसरा विश्वविद्यालय होगा। हिमाचल प्रदेश के सोलन में डा. यशवंत सिंह परमार यूनिविर्सिटी आफ हार्टिकल्चर एंड फोरेस्टरी पहले से काम कर रहा है। हिसार के कृषि विश्वविद्यालय में बागवानी विभाग की एक अलग से विंग है।
  • सरकार बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में उपयुक्त जगह का आकलन कर रही है। हम इस विश्वविद्यालय के लिए गंभीर हैं। - ओमप्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री, हरियाणा 
  • हमने बागवानी विश्वविद्यालय के लिए हर जिले में जगह का चयन किया है। सभी जगह की डिटेल प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवा दी गई है। अब सरकार तय करेगी कि विश्वविद्यालय कहां बनना है। - डा. अजरुन सिंह सैनी, महानिदेशक, बागवानी 
  • मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ में बागवानी विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव के बारे में विधानसभा में सवाल पूछा था। इसके जवाब में राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय बनाने की बात तो स्वीकार की, लेकिन जगह अभी तय नहीं है। - नायब सैनी, विधायक। 
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.