साभार: जागरण समाचार
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हिसार पुलिस की एसटीएफ ने एक लाख के इनामी डेरे
के वाइस चेयरपर्सन डॉ. पीआर नैन को गोहाना से गिरफ्तार कर लिया। उधर डेरा प्रमुख के सुरक्षा कर्मी रहे चमकौर सिंह को जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों को शनिवार को पंचकूला कोर्टमें पेश किया गया। वहां से नैन को एक दिन और चमकौर सिंह को दो दिन के लिए रिमांड पर सौंप दिया गया। देर रात नैन को पूछताछ के लिए एसआइटी की टीम पंचकूला से सिरसा लेकर पहुंची।
नैन सिरसा व पंचकूला में हिंसा भड़काने का आरोपित है। पुलिस की मोस्टवांटेड लिस्ट में राम रहीम के बेहद करीबियों में नैन का भी नाम शामिल रहा है। वह सिरसा डेरे की कोर कमेटी में शामिल था। पुलिस का दावा है कि आरोपित से पूरे मामले से जुड़ी अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
चमकौर सिंह पर है गुरमीत को कोर्ट से भगाने की कोशिश का आरोप: पुलिस का दावा है कि यौन शोषण मामले में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उसे कोर्ट से भगाने की कोशिश में चमकौर सिंह की भूमिका थी। एसआइटी ने राम रहीम के निजी सुरक्षाकर्मी रहे चमकौर सिंह को जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया है। चमकौर सिंह पंजाब के फतेहगढ़ जिले का रहने वाला है। चमकौर सिंह पर राम रहीम को कोर्ट से भगाने की कोशिश करने और देशद्रोह के आरोप में केस हैं।’