Sunday, November 4, 2018

बगावत करने वालों का हश्र रणजीत-संपत जैसा होगा: अभय चौटाला ने किया कटाक्ष

Click here to enlarge imageसाभार: जागरण समाचार 
दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला के निष्कासन के अगले दिन ही अभय चौटाला ने फतेहाबाद में शक्ति
प्रदर्शन किया। पंचायत भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी के कई सीनियर नेता पहुंचे, लेकिन युवा इनेलो के साथ इनसो के पदाधिकारी दूर रहे। भीड़ भी आशा के अनुरूप नहीं थी। फिर भी अभय चौटाला कार्यकर्ताओं में जोश भरने में काफी हद तक कामयाब रहे।
अभय ने कहा कि हर संगठन की विचारधारा होती है, उसी के तहत चलने से संगठन मजबूत होता है। कुछ लोग पार्टी के नियम कायदों से बड़े हो गए थे, पार्टी द्वारा दिए गए मान-सम्मान को भूल गए। उनका हश्र भी चौधरी रणजीत सिंह चौटाला व प्रोफेसर संपत सिंह जैसा ही होगा। उन्होंने कार्यकर्ता से अपील की कि वे अभय चौटाला की जय बोलने की बजाए ताऊ देवीलाल, काशीराम व बहन मायावती के साथ इनेलो व ओमप्रकाश चौटाला की जय बोलें। पार्टी के लिए मेहनत करें, पार्टी सभी सम्मानित सदस्यों का मान सम्मान करेगी। 
हिसार के जस्सी पेटवाड़ को युवा इनेलो का प्रदेशाध्यक्ष और जींद के प्रदीप गिल को युवा इनेलो का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला से विचार-विमर्श कर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने यह नियुक्तियां की। साथ ही उन्होंने संगठन को सक्रिय बनाने के लिए खेल प्रकोष्ठ का गठन किया है जिसके अध्यक्ष सूबे सिंह होंगे।