Saturday, November 3, 2018

रोडवेज कर्मियों और सरकार में 12 नवंबर को फिर वार्ता

साभार: जागरण समाचार 
किलोमीटर स्कीम के विरोध में 16 अक्टूबर से चली आ रही हड़ताल को तुड़वाने के लिए हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने फिर से तालमेल कमेटी के नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया है। सात प्रमुख यूनियनों के प्रदेश
अध्यक्षों को बातचीत का न्योता देते हुए परिवहन निदेशक ने 12 नवंबर को चंडीगढ़ बुलाया है। 
सरकार की ओर से शुक्रवार को तालमेल कमेटी के नेताओं हरिनारायण शर्मा, वीरेंद्र धनखड़, दलबीर किरमारा, अनूप सहरावत, जयभगवान कादियान, इंद्र सिंह बधाणा, बाबूलाल यादव को वार्ता के लिए लिखित अनुरोध भेजा गया। इससे पहले पिछले दिनों मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और फिर परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कर्मचारी नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन किलोमीटर स्कीम के तहत 720 बसें चलाने पर बात नहीं बन पाई। अब हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उम्मीद बंधी है कि मामले में दोनों पक्ष कोई सर्वमान्य हल निकालेंगे। बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज़ की हड़ताल के संबंध में सुनवाई के दौरान, कर्मचारी नेताओं द्वारा हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा रोडवेज़ में किलोमीटर के तहत 720 निजी बसों को शामिल करने की नीति पर रोक लगाने की मांग को फिलहाल स्थगित करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अदालत ने अभी इस नीति पर सरकार का पक्ष नहीं सुना है। चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी ने इससे पहले कर्मचारी नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार और कर्मचारियों के बीच मुद्दों पर विचार करवाया जाएगा।