Monday, August 28, 2017

छात्रों को वोकेशनल-स्किल ट्रेनिंग देने के निर्देश, लेकिन ITI को पता ही नहीं


सीबीएसई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स ट्रेनिंग शुरू करने के लिए आईटीआई को कोई जानकारी नहीं दी गई। 10 दिन पहले ही सीबीएसई की ओर से स्कूलों को वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई के लिए ट्रेनिंग सेंटर या आईटीआई से जोड़े जाने की सूचना जारी की गई थी। रविवार को आईटीआई के प्रिंसिपलों ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया। सीबीएसई के अतिरिक्त निदेशक (वोकेशनल एजुकेशन) डाॅ. बिश्वजित शाह ने कुछ दिनों पहले एक सूचना जारी की थी। इसमें लिखा है कि स्कूलों को वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर या आईटीआई से जोड़ा गया है। जहां छात्र स्किल्ड हो सकेंगे। जो स्कूल छात्रों को वोकेशनल कोर्स ऑफर कर रहे हैं, वह पड़ोस के आईटीआई में छात्रों को भेजकर ट्रेनिंग करा सकेंगे। इस सूचना के साथ 25 मॉडल आईटीआई की सूची और 400 अन्य आईटीआई की सूची भी जारी की गई है। स्कूल अपनी सुविधानुसार इन आईटीआई से जुड़ सकते हैं। साथ ही कहा गया है कि इससे छात्रों को स्किल्ड इकोनॉमी सिस्टम से जुड़ने का मौका मिलेगा। 
आईआईटी प्रिंसिपलों ने कहा : हमें ऐसे कोई करार की जानकारी नहीं 
गुजरात स्थित दशरथ आईटीआई के प्रिंसिपल विक्रांत जोशी का कहना है कि 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है। क्योंकि ऐसा कोई करार नहीं है। ही इस तरह का कोई प्रोग्राम आईटीआई में चल रहा है।' बिहार स्थित मरहोवरा आईटीआई के प्रिंसिपल विजय कुमार ने कहा कि 'सीबीएसई के साथ स्किल ट्रेनिंग को लेकर हमारा कोई टाईअप नहीं है। हीं स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्किल्ड करने का कोई आदेश हमारे पास है। जिन बच्चों को आईटीआई में दाखिला मिलता है, वहीं ट्रेनिंग लेते हैं। अलग से कोई प्रोविजन नहीं है।' जबकि रांची आईटीआई के प्रिंसिपल गियूर राशिद ने कहा कि 'अभी इस बारे में कोई प्रोसेस शुरू नहीं हुआ है। जब शुरू होगा तो बताएंगे।' 
जो जानकारी थी उसके मुताबिक सूचना भेजी : सीबीएसई 
हमें मंत्रालय से जो जानकारी मिली, उसके आधार पर सूचना जारी की है। स्कूलों और आईटीआई के बीच कोई टाईअप नहीं हुआ है, इसकी ग्राउंड रियल्टी हमें नहीं मालूम। हम इस बारे में स्किल्ड मिनिस्ट्री को भी अवगत कराएंगे ताकि स्कूल और आईटीआई के बीच ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो सके। - डाॅ. बिश्वजित शाह, अतिरिक्त निदेशक (वोकेशनल एजुकेशन) सीबीएसई 

साभार: भास्कर समाचार