Tuesday, August 29, 2017

शिक्षा मंत्री द्वारा गुरमीत के डेरे को 51 लाख दान देने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई आज

साभार: भास्कर समाचार 
साक्षी महाराज कुछ दूसरे नेताओं द्वारा न्यायपालिका पर की जा रही टिप्पणी को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि कोर्ट अपनी आलोचना सहने के लिए तैयार है। हाईकोर्ट के दो वकील नवीन
चोपड़ा और जगबीर मलिक ने अलग-अलग जनहित याचिका दाखिल करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा द्वारा डेरा समर्थकों पर धारा 144 लागू ना होने के बयान गुरमीत राम रहीम के जन्मदिन पर 51 लाख रुपए देने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। याचिका में इन मामलों की जांच कराए जाने की मांग की गई है। दोनों याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने मंगलवार को मुख्य याचिका के साथ सुनवाई करने की बात कही है।