Thursday, August 31, 2017

छत्रपति हत्याकांड के आरोपी खुलकर बोले - डेरा चीफ खुद देता था हथियार चलाने की ट्रेनिंग

साभार: जागरण समाचार 
दुष्कर्म में दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत के जेल जाने के बाद उसके सताए पूर्व डेरा प्रेमी अब खुलकर बोलने लगे हैं। लंबे समय तक समय डेरा प्रिंटिंग शाखा में नौकरी करने वाले गुरदास सिंह ने आरोप लगाया कि
पत्रकार छत्रपति के कत्ल केस में फंसे कुलदीप सिंह और निर्मल सिंह को राम रहीम ने ही डेरे के अंदर पिस्तौल चलाने की ट्रेनिंग दी थी। उन्होंने यह सब अपनी आंखों से देखा था। उन्होंने यह आरोप पत्रकारों के सामने लगाए। गुरदास ने बताया कि टेनिंग के दौरान मिट्टी से भरी बोरियों के आगे कागज का टारगेट बनाया गया था और पिस्तौल चलाना सिखाया जाता था। छत्रपति कत्ल केस में कुलदीप सिंह मौके पर पकड़ा गया था। उस घटना के बाद उसका डेरे से मोह भंग हो गया था और राम रहीम से इजाजत के बाद डेरा छोड़ दिया था। उसे डर था कि अगर डेरा बिना बताए छोड़ दिया, तो उसका कत्ल करवाया जा सकता है। गुरदास ने बताया कि डेरा छोड़ने की राय पिता ने दी थी। वे पुलिस में थे। गुरदास ने आरोप लगाया कि डेरा में एके 47 राइफलों का बड़ा जखीरा था, लेकिन अब डेरों की गाड़ियों को बिना तलाशी से ही बाहर आने दिया जा रहा है और हो सकता है कि ये जखीरा डेरे से बाहर निकाल दिया गया हो।