साध्वी से रेप के दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को रेप केस में जेल भेजे जाने के बाद उनके समर्थक हिंसक वारदातों पर उतारू हो गए। वारदात में अब तक पंचकूला और सिरसा समेत 30 लोगाें की मौत हो गई
है, वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। सिरसा में सेना ने डेरा सच्चा सौदा के नजदीक देर रात फ्लैग मार्च किया। देर शाम कैथल और फतेहाबाद में भी कर्फ्यू लगा दिया गया। फतेहाबाद में माइक से की पुलिस ने घोषणा...
है, वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। सिरसा में सेना ने डेरा सच्चा सौदा के नजदीक देर रात फ्लैग मार्च किया। देर शाम कैथल और फतेहाबाद में भी कर्फ्यू लगा दिया गया। फतेहाबाद में माइक से की पुलिस ने घोषणा...
- हालात तब बिगड़े, जब डेरा चीफ को दोपहर करीब 3 बजे दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद डेरा समर्थकों ने पंचकूला में 100 से अधिक गाड़ियों, कैथल और सिरसा में बिजलीघरों को आग लगा दी है। घायलों में कुछ मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।
- भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की।
- सिरसा के शाहपुर बेगू में बिजली घर को उपद्रवियों ने आग लगा दी तो वहीं हालात को काबू किए जाने की कोशिश में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए।
- इसी तरह कैथल जिले में आगजनी और पेट्रोल बमों के हमले की सूचनाओं के बाद कैथल में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
- पानीपत में भी आगजनी की सूचना है। हालांकि गाड़ियों को मामूली नुकसान हुआ है और ये चलने की कंडीशन में हैं। इन्हीं सूचनाओं के बीच अंबाला और पानीपत समेत कई शहरों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
- शाम करीब 7 बजे फतेहाबाद में भी कर्फ्यू लगा दिया गया, जिसका ऐलान पुलिस ने माइक के जरिए किया।
सरकार करेगी मीडियाकर्मियों के नुकसान की भरपाई: दूसरी ओर अतिरिक्त गृह सचिव रामनिवास ने इस हिंसा में सिर्फ पंचकूला में 12 लोगों की मौत हो जाने और 48 के घायल हो जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि डेरा समर्थक शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में प्रदेश में जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी।
इसलिए दिए कोर्ट ने संपत्ति अटैच करने के निर्देश: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरे की तमाम संपत्ति काे अटैच करने का ऑर्डर दिया है। कोर्ट ने टिप्पणी की है कि हिंसा में होने वाले नुकसान की भरपाई डेरे की संपत्ति से की जाएगी। पंचकूला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर शुक्रवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि जो भी नुकसान पहुंचाया जाएगा, उसकी भरपाई डेरे से ही कराई जाएगी। जस्टिस एसएस सारों, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अवनीश झिंगन की खंडपीठ ने कहा सुनवाई के दौरान डेरे की सभी संपत्तियों की जानकारी कोर्ट को दिए जाने के निर्देश दिए हैं। बेंच ने कहा कि इसके बाद जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई इन संपत्तियों से की जाएगी।
डेरे की तरफ से शांति की अपील: डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता दिलावर इंसा ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है, हम इसकी अपील करेंगे। हमारे साथ वही हुआ जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ। डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के लिए है, सभी शांति बनाए रखें।
हरियाणा-पंजाब के हालात:
- दिल्ली बॉर्डर के इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है। हरियाणा के सिरसा में भी समर्थकों ने हिंसा शुरू कर दी, जहां रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है।
- पंचकूला में 20 से ज्यादा मीडिया कर्मियों की गाड़ियां फूंकी गईं। दैनिक भास्कर के रिपोर्टर की कार और फोटोग्राफर की बाइक फूंक दी गई।
- पंजाब के बठिंडा, मानसा और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
- डेरा समर्थकों ने चंडीगढ़ और पंजाब के कई में तोड़फोड़ शुरू कर दी है, कई गाड़ियों को आग लगा दी गई है।
- पंजाब के दो रेलवे रस्टेशन मलोट और मनसा में आग लगा दी गई। चंडीगढ़ में दो मीडिया की दो ओबी वैन में भी सपोर्टर्स ने आग लगा दी।
- पंजाब में एक पेट्रोल पंप पर भी डेरा सपोर्टर्स ने आग लगा दी गई है। भटिंडा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। पंचकूला में 100 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी गई हैं।
- पुलिस फोर्स के ऊपर भी डेरा सपोर्टर्स ने पथराव किया।
- पंचकूला के सेक्टर-5 में डेरा सपोर्टर्स ने गाड़ियों में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस की जगह सेना ने मोर्चा संभाला। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की और आंसूगैस के गोले छोड़े।
- सपोर्टर्स ने मीडिया को भी निशाना बनाया और कई मीडिया कर्मियों को पीटा। मीडिया की ओबी वैन्स जला दी गईं।
