Friday, August 25, 2017

बाबा पर फैसले के बाद ऐसे जला पंजाब, जानिए हर जिले में कैसे हैं हालात

साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला सीबीआइ कोर्ट की तरफ से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थक सभी स्थानों पर बेकाबू होने लगे हैं। पंजाब में हिंसा के मद्देनजर
एहतिहातन बठिंडा, फिरोजपुर, मानसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मालवा में 40 स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई है। इस दौरान सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं, कई शहरों में बिजली काट दी गई है। हिंसक प्रदर्शन में अराजक तत्व पैट्रोल बम का इस्तेमाल कर रहे हैं। मालवा में जितनी भी घटनाएं घटित हुई सभी में आग लगाने के लिए पैट्रोल बमों का इस्तेमाल किया गया है। 
फाजिल्का में बेकाबू लोगों ने बस अड्डे पर खड़ी बस को आग लगा दी। गांव चैनलवाल की टेलीफोन एक्सचेंज को आग लगाने की घटनाओं के अलावा मानसा में चार गाड़ियां फूंक दी गई हैं। बठिंडा शहर में दो स्थानों में पैट्रोल बम से आगजनी करने की घटना को पुलिस की सतर्कता के चलते असफल कर दिया गया है। वहीं मुक्तसर साहिब के कसबा मलोट के रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है।
मुक्तसर के मलोट में रेलवे स्टेशन पर आग लगाने के बाद एक पेट्रोल पंप पर भी आग लगा दी गई है। उग्र भीड़ पर काबू नहीं पाया जा रहा। प्रशासन और पुलिस के सभी प्रबंध फेल साबित हो रहे हैं। गिद्दड़बाहा के रेलवे स्टेशन को भी आग के हवाले किया गया। संगरुर में बिजली घर में आग लगाई गई।
पंजाब में कहां कब क्या हुआ
जिला बठिंडा
  • जिले में डीसी दीप्रवा लाकड़ा ने 3 बजकर 35 मिनट पर कर्फयू लगाने की घोषणा कर दी । इस बारे में पुलिस वैन से जगह-जगह पर पर मुनियादी करवाकर लोगों को जानकारी दी गई। 
  • बठिंडा में हाजीरत्न साहिब के पास पैट्रोल बम के दो बैग पुलिस को देखकर फैंककर भागे, असामाजिक तत्वों का मकसद धार्मिक स्थान को नुकसान पहुंचाना था।
  • बठिंडा में अकाली नेता अनिल भोला के अफीम वाली गली स्थित आवास के बाहर खड़ी कार में मोटरसाइकिल में सवार होकर आए नौजवानों ने पैट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की उन्हें रोकने के लिए आगे आए पुलिस कर्मचारियों पर भी तेल डाला लेकिन सभी भागने में सफल हो गए। 
  • बल्लुआना रेलवे स्टेशन को आग लगा दी गई।
  • लालेआना गांव में मोबाइल टावर को फूंका।
  • गांव कुटी किशनपुरा ,माहीनगल, लालेआना, बलुआना, भाईरूपा, जीवनसिंहवाला और बांडी गांव के सेवा केंद्रों को लगाई आग।
  • कोटफत्ता में सुविधा केंद्र में आग लगाई।
  • बठिंडा के गांव माहीनंगल की कोआपरेटिव सोसायटी को आग लगाई।
  • रामा मंडी में पैट्रोल बम से टेलिफोन एक्सचेंज को आग लगाने की कोशिश। बाद में भाग रहे दो नौजवानों को पुलिस ने मौके पर काबू कर लिया।
मानसा
  • चार बजे मानसा में भी कफ्र्यू लगाया गया।
  • आयकर विभाग के दफ्तर के बाहर दो कारों को आग लगा दी गई।
  • गांव मत्ती व दत्तेवाल में भी दो कारें फूंकी।
  • गांव मूसा में 66 केवी बिजली सब स्टेशन को आग लगाई।
  • गांव बख्शीवाला में जेनरेटर को फूंका।
  • गांव बांडी में सेवा केंद्र को आग लगाई।
  • गांव दातेवास में बिजली ग्रिड को आग लगा दी गई।
  • गांव मूसा में पेट्रोल पंप से तोड़फोड़
  • गांव लालेआना में टेलीफोन एक्सचेंज के टावर को आग लगाने की कोशिश।
  • गांव खयाली चैहला वाली में सेवाकेंद्र को जलाया।
  • ख्याला कलां में ग्रिड को पहुंचाया नुकसान।
  • बोडावाल सुविधा केंद्र में तोड़फोड
  • गांव होडला में सुविधा सेंटर में तोड़पोड कर आग के हवाले किया। 
  • गांव बनावासी में पैट्रोल पंप में तोड़फोड़
  • गांव मति के बिजली घर में आग
  • बख्शीवाला में प्राइवेट बिजली ग्रीड में आग लगाई। 
श्री मुक्तसर साहिब
  • मलोट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के कमरे पर पेट्रोल बम फेंका गया। दरवाजा व खिड़कियां जली।
  • लंबी हलके के बुर्ज सिदना गांव में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बम फेंका, आग पर काबू पा लिया गया।
  • लंबी के तपाखेड़ा में टेलिफोन एक्सचेंज पर भी पेट्रोल बम फेंका गया। कोई नुकसान नहीं। हवाई फायर भी किया।
फिरोजपुर में शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू
फाजिल्का: साढ़े तीन बजे बस स्टैंड पर एक बस को आग लगा दी। अाग पर काबू पा लिया गया। - प्रशासन ने फाजिल्‍का व अबोहर के बाजार बंद करवा दिए।
जिला मोगा: बाजार व पेट्रोल पंप बंद करवाए गए। डगरू रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल बम से हमला किया गया, गैंगमैन ने बचाया। मोगा डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर को घेरकर यहां से डेर प्रेमियों को यहां से बाहर निकाला गया।
मलोट: डिफेंस रोड पर स्थित पेट्रोल पंप को लगाई आग। कंवरवाला पेट्रोल पंप को लगाई आग। मलोट रेलवे स्टेशन को भी लगाई आग।
संगरूर: लहरागागा में तहसील दफ्तर में लगाई आग। खनौरी में डेरा प्रेमियों ने किया हाइवे जाम।
बरनाला: हंडियाआ में सेवा केंद्र को जलाया। बरनाला के गांव चन्ननवाला में बीएसएनएल एक्सचेंज को नुकसान।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.