जदयूके नेता शरद यादव के बागी रुख को देखते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की तैयारी शुरू हो गई है। जदयू महासचिव केसी त्यागी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है। त्यागी ने शरद यादव को भी पत्र लिखकर कहा कि अगर आप 27 अगस्त को पटना में होने वाली राजद की रैली में भाग लेते हैं, तो आपको स्वेच्छा से पार्टी छोड़ देना चाहिए। अगर आप ने स्वेच्छा से पार्टी नहीं छोड़ी तो आपको पार्टी से निकाल दिया जाएगा। जदयू के भाजपा गठबंधन में शामिल होने के बाद से ही आप पार्टी की नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। आपने पार्टी की किसी राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया है। वहीं, शरद यादव ने कहा है कि वह राजद की रैली में शामिल होंगे। त्यागी ने पार्टी के खिलाफ की गई शरद यादव की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया। वहीं शरद यादव जदयू पर अपना हक बता रहे हैं।
शरद यादव ने कहा कि वे राजद की महारैली में शामिल होंगे
राजद की रैली की सुरक्षा के लिए चार हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती हो रही है। शुक्रवार रात से ही गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई। सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। पुलिसकर्मियों का अवकाश भी रद कर दिया गया है।
पटनाके गांधी मैदान में रविवार को होने वाली भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, शरद यादव, गुलाम नबी आजाद, सीपी जोशी, तारिक अनवर, चौधरी जयंत सिंह, सीपीआई के सुधाकर रेड्डी, हेमंत शोरेन, बाबूलाल मरांडी, बदरूद्दीन अजमल सहित विपक्षी दलों के 21 नेता शामिल होंगे।
हालांकि मायवती इस रैली में शामिल होने से मना कर चुकी हैं। लालू यादव यादव ने कहा कि मैं पूरी तरह निश्चिंत हूं। इस रैली में जनसैलाब उमड़ेगा। संशय का कोई सवाल ही नहीं है। हमारे पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, समर्थक और हमसे सहानुभूति रखने वाले लोग ढोल और नगाड़े के साथ पटना आने लगे हैं। सब अपने साथ चूड़ा और सत्तू लेकर रहे हैं। वे दूसरी पार्टियों के समर्थकों की तरह नहीं हैं। अपनी व्यवस्था खुद कर के चलते हैं। ऐसे हमने भी उनके लिए भोजन की व्यवस्था की है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.