Monday, August 7, 2017

भारत ने श्रीलंका को पारी से हराकर लगातार आठवीं टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा

रवींद्र जडेजा की फिरकी के जादू से भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन चाय से पहले श्रीलंका को पारी और 53 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दुनिया की नंबर एक टीम भारत
ने लगातार 8वीं श्रृंखला जीती है। 2014-15 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर चार टेस्ट की सीरीज में 0-2 की हार के बाद से टीम इंडिया ने कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। भारत ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से, वेस्टइंडीज को 2-0 से, न्यूजीलैंड को 3-0 से, इंग्लैंड को 4-0 से, बांग्लादेश को 1-0 से और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार 7 टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की और दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गई। विराट कोहली की कप्तानी में इस तरह भारत ने इस तरह अपना अजेय अभियान जारी रखा है।  
करुणारत्ने का शतक: करुणारत्ने (141) की पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम एक समय चार विकेट पर 310 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नौवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले जडेजा (5/152) की स्पिन गेंदों के सामने मेजबान टी ने अपने अंतिम छह विकेट 76 रन जोड़कर गंवा दिए और फॉलोआन खेल रही पूरी टीम 116.5 ओवर में 386 रन पर आउट हो गई। करुणारत्ने ने कुसाल मेंडिस (110) के साथ कल दूसरे विकेट की 191 रन की साझेदारी करने के बाद आज मंलिंदा पुष्पकुमार (16) के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 और एंजेलो मैथ्यूज (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े लेकिन अपनी टीम को पारी की हार से नहीं बचा पाए। 
आईसीसी ने जडेजा को तीसरे टेस्ट से सस्पेंड किया: भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से निलंबित कर दिया गया क्योंकि आचार संहिता के ताजा उल्लंघन के कारण पिछले 24 महीनों से उनके कुल नकारात्मक अंक छह हो गए हैं। जडेजा जब खुद गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्होंने श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की तरफ गेंद फेंकी जबकि बल्लेबाज उस समय क्रीज के अंदर था। अंपायरों ने इसे 'खतरनाक ' करार दिया। आचार संहिता के इस उल्लंघन के कारण उन्हें तीन नकारात्मक अंक मिले जिसे कारण उन्हें निलंबन झेलना पड़ेगा। जडेजा पर लेवल दो के उल्लंघन के लि, मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी किया गया है। जडेजा ने अपना अपराध और आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली है। उन पर यह आरोप मैदानी अंपायर ब्रूस ऑक्सनफर्ड और रॉड टकर, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवथ और चौथे अंपायर रुचिरा पालियागुरुगे ने लगाए थे। जडेजा की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के चाइनामैन कुलदीप यादव को तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.