Saturday, May 13, 2017

रोहतक काण्ड: शादी के लिए नहीं मानी, तो अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म और बेरहमी से मार डाला युवती को

सोनीपत से अपहृत युवती की दुराचार के बाद रोहतक में बेरहमी से हत्या की वारदात ने जिले में एक बार फिर नेपाली युवती हत्याकांड की याद को ताजा कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के साथ दुराचार और दरिंदगी
का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार शादी का दबाव बना रहे सोनीपत स्थित कॉलोनी के ही सुमित ने 9 मई को चलती कार में तलाक शुदा यूवती से दुष्कर्म किया और फिर रोहतक में आईएमटी के पीछे पार्श्वनाथ कॉलोनी में ले आए। यहां, सुमित ने युवती पर किसी अन्य से संबंधों का आरोप लगाया। इस बात को लेकर युवती सुमित के बीच झगड़ा हुआ। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इसके बाद प्लानिंग के तहत सुमित ने यूपी निवासी अपने साथी विकास की मदद से ईंट-पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। युवती का शव 11 मई को रोहतक पुलिस को मिला तो उसे कुत्तों ने बुरी तरह नोच रखा था। मिसिंग पर्सन की चेकिंग के दौरान उसकी शिनाख्त सोनीपत निवासी युवती के रूप में हुई। 
दोनों आरोपी गिरफ्तार: सोनीपत पुलिस ने युवती के अपहरण के आरोपी सुमित उसके साथी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। सोनीपत की सिटी थाना पुलिस का कहना है कि तलाकशुदा युवती मायके में रह रही थी और कुछ समय से सुमित के संपर्क में थी। 9 मई को सुबह 7 बजे नौकरी को निकली थी। वहां से सुमित उसे अपने साथ कार में लेकर गया। सुमित के साथ यूपी निवासी उसका दोस्त विकास भी था। सुमित ने चलती कार में नशीला पदार्थ देकर युवती के साथ बलात्कार किया और फिर उसे रोहतक ले गया। वहां, किसी अन्य से संबंधों के आरोप झगड़ा किया फिर सुमित विकास ने ईंट पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। 
मां बोली, पहले भी बेटी को मारा था थप्पड़: बेटी की हत्या की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पीजीआईएमएस डेड हाउस पहुंची मृतका की मां ने बताया कि सुमित उसकी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था और उस पर शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन वह कुछ कमाता नहीं था, इसलिए हम तैयार नहीं थे। एक सप्ताह पहले उसने बेटी को रास्ते में रोककर थप्पड़ भी मारी थी। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिसे वे सोनीपत ले गए। 
पीजीआईएमएस के फोरेंसिक मेडिसन के सीनियर प्रोफेसर हेड एवं प्रदेश सरकार के मेडिको लीगल एडवाइजर डॉ. एसके धत्तरवाल ने बताया कि इस वारदात ने नेपाली युवती हत्याकांड के बाद एक बार फिर झकझोर दिया है। पोस्टमार्टम के दौरान पीड़िता के पेट में किसी कोल्ड ड्रिंक में नशीले पदार्थ के लक्षण मिले हैं। अंदेशा है कि उसे बेहोश कर उसके साथ क्रूरता की गई। पदार्थ का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। डॉ. धत्तरवाल ने बताया कि पीड़िता का सिर बेरहमी से कुचला गया है। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की पूरी संभावना है। उसके पिछले हिस्से में कोई चीज ठूसने के निशान मिले हैं। बच्चादानी साफ है। डॉ. धत्तरवाल के मुताबिक खोपड़ी की सभी हड्डियां टूटी मिली हैं, जिससे जाहिर है कि पत्थर से हमला किया गया है। हड्डियों के कई छोटे हिस्से मिले हैं। ऐसा करने का एक ही मकसद हो सकता है कि हैवानियत करने के बाद पीड़िता को बुरी तरह से मार दिया जाए। सच बताने के लिए वह जिंदा न बच सके।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.