हरियाणा पुलिस के कंट्रोल रूम के अनकंट्रोल्ड सिस्टम को सुधारने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिला मुख्यालयों पर चल रहे कंट्रेल रूम की जगह पंचकूला में सेंट्रल कंट्रोल रूम बनेगा। 2.6 एकड़ में बनने वाले
यह कंट्रेल रूम देश का सबसे अाधुनिक कंट्रोल रूम होगा। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। यहां तैनात पुलिस कर्मचारियों को तकनीक रूप से मजबूत करने के लिए वीडियो वॉल, जीपीएस, कैमरा, सेलफोन, एमडीटी और वायरलैस सिस्टम मुहैया करवाए जाएंगे। जो अभी तक देश में किसी भी राज्य की पुलिस के पास नहीं है। इसकी जिम्मेदारी एसपी स्तर के एक अधिकारी की होगी। इस प्रोजेक्ट की अधिकारी घोषणा सोमवार को खुद सीएम मनोहर लाल ने पुलिस विभाग की एक बैठक की। उन्होंने कहा है कि यह सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम पंचकुला में 2.6 एकड़ में बनाया जाएगा और यह देश का सबसे आधुनिक केन्द्रीयकृत पुलिस कन्ट्रोल रूम होगा। जिस पर जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है लेकिन इसे बनने में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा। इस बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास, पुलिस महानिदेशक बीएस संधू, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मो. अकील, आईजी सीआईडी अनिल राव, गृह विभाग के सचिव नितिन कुमार यादव, वित्त विभाग के सचिव सुनील शरण सिंह आदि मौजूद रहे। - डायल 100 में नियुक्त होने वाले कर्मचारी पूर्ण रूप से सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े होंगे।
- ये सभी कर्मचारी हरियाणा की बोली के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल की भी जानकारी रखेंगे।
- पीसीआर के लिए 600 वाहन खरीदे जाएंगे, यह जीपीएस समेत तमाम सॉफ्टवेयर से अपडेट होंगे।
- इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए एक आईपीएस अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
नया केन्द्रीयकृत पुलिस कन्ट्रोल रूम शुरू होने के बाद डायल 100 पर आने वाली कॉल्स सीधे पंचकूला के इस कंट्रोल रूम में पहुंचेगी। जहां कॉल्स को रिसीव करके उसे डिस्पैचर को शिफ्ट किया जाएगा। डिस्पैचर इस काॅल को संबंधिधत डैडिकेटेड पुलिस वैन को भेजेगा, जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचेगी। डायल 100 के अन्तर्गत पुलिस कर्मचारियों को डैडिकेटेड वाहन दिए जाएंगे और एक काॅल सेंटर तैयार किया जाएगा। इस सेंट्रल कंट्रोल रूम में अग्निशमन सेवा, एम्बुलेंस सेवा, महिला हैल्पलाइन और अन्य सेवाओं के लिए भी कॉल को रिसीव की जाएंगी।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.