Friday, May 20, 2016

लाइफ मैनेजमेंट: खुशनुमा जि़ंदगी का सपना देता है फायदा

एन रघुरामन (मैनेजमेंट गुरु) 
गुरुवार को सुबह जब अधिकतर लोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम देखने के लिए टीवी से चिपके हुए थे, मैंने एक बार फिर पोन्नमा से मिलने का फैसला किया। इसके पहले दुनिया के दूसरे सबसे अच्छे मरीना बीच की अस्थायी दुकान पर मैं उनसे मिला था, जहां जीवनयापन के लिए वे मोगरे के गजरे बेचती हैं,
लेकिन इस बार मैं उनसे मिलने उनके घर गया। यह सेंटहोम बासिलिक से लगा हुआ क्षेत्र है और इसे ब्रिटिश शासकों ने कैथेड्रल के रूप में फिर से बनाया था। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। मैं यह देखकर चौका कि वह खाना पका रही हैं। पोन्नमा के लिए आठ लोगों के परिवार के लिए खाना पकाना रोजाना का काम नहीं है। किंतु गुरुवार को वह ऐसा कर रही थी, क्योंकि उनकी पसंदीदा मुख्यमंत्री जे. जयललिता लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही थीं। यह एक रिकॉर्ड है और राज्य में ऐसा 32 साल बाद होने जा रहा है। उनके गुरु और राज्य के मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन ने ऐसी ही जीत 1984 में दर्ज की थी। 
उस दिन सिर्फ पोन्नमा ही नहीं और भी महिलाएं इसी तरह खाना पकाने में लगी थीं। पोन्नमा ने मुझे करीब एक दर्जन महिलाओं से मिलवाया जो अपनी प्रिय नेता की जीत की खुशी में दावत की तैयारी कर रही थीं। किचन के लिए सामान लाना और पूरे परिवार के लिए तीन घंटे खाना पकाना पिछले दो वर्षों में यहां बिरली ही घटना है, क्योंकि अम्मा कैंटिन से उन्हें पूरे परिवार के लायक पर्याप्त भोजन रियायती कीमत पर मिल जाता है। एआईएडीएमके नेता ने कैंटिन के साथ अम्मा नाम जोड़कर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने का सही तार छेड़ा। उन्होंने पीने के पानी, दवा, बीज, बेबी किट और सीमेंट जैसे प्रोडक्ट के साथ भी अम्मा नाम जोड़ दिया। इससे पोन्नमा जैसे लोगों को यह फायदा हुआ कि उनका समय और पैसा दोनों बचने लगा। 
ग्रामीण बस्तियों में गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों को उन्होंने पंखे, टीवी सेट और मिक्सर जैसे उपहार दिए। यह पहली बार था कि इन लोगों ने इन चीजों का इस्तेमाल किया था और ऐसा होगा यह तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। पोन्नमा के लिए यह हाथ के पंखे से पति को हवा करने की कड़ी मेहनत से बचना भी था। इससे पत्थर पर हाथ से मसाला पीसने की मेहनत और समय भी बचा। और इस तरह उन्हें कुछ समय मनोरंजन के लिए मिलने लगा, जो वो मुफ्त में मिले टीवी के साथ गुजारते हैं। निश्चित रूप से बेटी की शादी के लिए आठ ग्राम सोना कम आय वर्ग के लोगों को मुफ्त देने की योजना भी काम कर गई। 
पोन्नमा की बेटी ने एआईएडीएमके को वोट दिया है, क्योंकि पार्टी ने सत्ता में आने पर उनके समुदाय को कॉलेज जाने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर दो पहिया वाहन देने का वादा किया है। शायद ही तमिल फिल्मों में कभी हिरोइन को टू व्हीलर से डेटिंग पर जाते दिखाया गया होगा। या तो वह पैदल जाती है या साइकल से जाती है और हीरो पीछा करता है। युवा पीढ़ी में मोपेड का सपना कारगर साबित हुआ, जिसे पिछले चुनावों में इंटरनेट कनेक्शन के साथ मुफ्त लेपटॉप मिल गए थे। इस मामले में सबसे अच्छी बात यह रही कि या तो इनमें बहुत ही छोटी-मोटी कोई समस्या आई या के बराबर ही कोई दिक्कत हुई। तमिलनाडु में हर पांच साल में नए मुख्यमंत्री का ट्रेंड-सा रहा है और यहां के चुनावों को मुफ्त उपहार बांटने के लिए भी जाना जाता है, लेकिन इस बार उपहार चुनिंदा थे और मैंनेजमेंट थॉट के साथ चुने गए थे। इन्हें इस तरह चुना गया था कि ये उपयोगी और लाभदायक हों। अगर गौर से देखा जाए तो दुनिया के सफल प्रोडक्ट इसलिए बिकते हैं, क्योंकि इनमें प्रक्रिया को आसान बनाने की क्षमता होती है और यह खुशनुमा जीवन के सपने को तो सच करते ही हैं, लेकिन इसका इस तरह राजनीति में उपयोग नया है और इसने जयललिता के लिए तो अच्छा परिणाम भी दिया है। 
फंडा यह है कि राजनीति हो या कोई प्रोडक्ट प्रोसेस का फायदा मिलता है और खुशनुमा जिंदगी का सपना हमेशा कारगर रहता है। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.