गुड़गांव की एसजीटी यूनिवर्सिटी इस सत्र
से 37 नए कोर्स शुरू करेगी। इसमें परंपरागत कोर्स के अलावा वोकेशनल कोर्स
भी शामिल होंगे। प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर दलीप सिंह ने यह जानकारी रविवार
को सिविल लाइन में प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने
बताया कि यूनिवर्सिटी ने नए कोर्स के साथ छात्रों को प्रोफेशनल एक्सपोजर
देने के लिए अलग-अलग 40 कंपनियाें व संस्थानों के साथ टाइअप किया है। नए
कोर्स का सिलेबस भी इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मदद से तैयार किया गया है, ताकि
डिग्री हासिल करने के बाद छात्रों को आसानी से नौकरी मिल सके। शहर के निजी
कॉलेज व यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कोर्स पर अधिक ध्यान दिया
जाता है। वहीं एसजीटी यूनिवर्सिटी ने छात्रों के ट्रेडिशनल कोर्स में
प्रोफेशन के इनपुट के साथ कोर्स तैयार किया है, जिससे सरकारी यूनिवर्सिटी
और कॉलेज में दाखिला लेने से चूके छात्र यहां अपना करियर संवार सकते हैं।
प्रो-वाइस चांसलर ने बताया कि सभी कोर्स में 30-60 सीटें है। छात्रों के
अनुसार सीटों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। जिन कोर्स में सीट के मुकाबले
तीन गुना अधिक आवेदन आएंगे, उसमें प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अन्य कोर्स में छात्रों को मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
यूनिवर्सिटी के कैंपस एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी अली रजा ने कहा कि
यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग के छात्रों को 100 फीसदी प्लेसमेंट कराने का
प्रयास करती है।
ये कोर्स होंगे शुरू: एमएससी
क्लिनिकल साइकोलॉजी, एमए मासकॉम, बीएससी फिल्म मेकिंग, एमएससी फिल्म
मेकिंग, पीजी डिप्लोमा इन रेडियो एंड टीवी जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन न्यूज
रिपोर्टिंग एंड एंकरिंग, सिनेमेटोग्राफी, साउंड एंड एडिटिंग, इवेंट
मैनेजमेंट एंड पब्लिक रिलेशन, एडवरटाइजिंग एंड स्ट्रैटजिक मार्केट
कम्युनिकेशन, मास्टर इन होटल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा ट्रैवल टूरिज्म एंड
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन अकोमेडेशन ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट,
फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट, फूड एंड बेवरेज सर्विस, बेकरी एंड कंफेक्शनरी,
एलएलबी ऑनर्स, एमएससी मेडिकल लेबरेट्री टेक्निक, एमएससी ऑपरेशन थियेटर
टेक्निक, एमएससी रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, एमएससी न्यूट्रिशियन एंड
डायटिक, एमएससी फिजिक्स,केमेस्ट्री, मैथ, बीबीए-एमबीए इंट्रीग्रेटेड, बीकॉम
ऑनर्स, एमबीए एचआर, फाइनेंस, मार्केटिंग, इंटरनेशनल बिजनेस,
एंट्रेप्रेन्योरशिप, एमकॉम, बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR
for other important updates from each and every field.