Monday, June 1, 2015

मेडिकल कॉलेज के चेंजिंग रूम में ख़ुफ़िया कैमरा, आरोपी स्वीपर गिरफ्तार

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) के आपरेशन थिएटर (ओटी) के फीमेल चेंजिग रूम में मोबाइल के कैमरे से रिकार्डिंग करने का मामला सामने आया है। एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट की एक डॉक्टर ने इस कैमरे को पकड़ा। जांच में पता चला कि ठेके पर काम कर रहे एक सफाई कर्मचारी ने डस्टबिन में छेद कर यह मोबाइल कैमरा फिट किया था और इसमें दो घंटे की रिकार्डिंग थी। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की शिकायत
पर पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मोबाइल को जांच के लिए सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (सीएफएसएल) भेज दिया है। दरअसल, मेडिकल कॉलेज के सी ब्लॉक में दूसरे तल पर ओटी का फीमेल चेंजिग रूम है। शनिवार शाम साढ़े छह बजे आपरेशन खत्म होने के बाद लेडी डॉक्टर गाउन चेंज करने गई। इस दौरान पाया कि डस्टबिन में सुराग कर उसमें मोबाइल कैमरा फिट कर ऑन किया गया है और रिकार्डिंग चल रही है। उन्होंने अपने डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी और फिर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट व डायरेक्टर को सूचना दी गई। सूत्रों ने बताया कि निर्मल सात साल से इस हॉस्पिटल में काम कर रहा है और तीन-चार साल से ऑपरेशन थिएटर में उसकी ड्यूटी लगी थी। उसका एक पैर भी खराब है। वहीं प्रो. अतुल सचदेवा, डायरेक्टर प्रिंसिपल ने कहा कि यह मामला गंभीर है। इसकी डिपार्टमेंटल इनक्वायरी भी की जा रही है। आरोपी जब डस्टबिन में कैमरे को फिट कर रहा था, तब भी कैमरा ऑन था। इसलिए उसका चेहरा भी कैमरे में कैद हो गया। इससे आरोपी की पहचान सफाई कर्मचारी निर्मल लाल के रूप में हुई। रात करीब दस बजे पुलिस ने निर्मल लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा-354 सी (कपड़े बदलते वक्त महिला का फोटो खींचना) व 511 (अपराध करने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया। रविवार को पुलिस ने रामदरबार में घर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.