हरियाणा ओपन स्कूल की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के सीटीपी/एसटीसी/आंशिक अंक
सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय एवं फ्रैश परीक्षा अप्रैल-2015
का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना
परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in के माध्यम से पता कर
सकते हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि दसवीं कक्षा की फ्रेश परीक्षा में
कुल 12175 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा 3994 परीक्षार्थी
उत्तीर्ण हुए,
जिनकी पास प्रतिशत्ता 32.80 रही तथा सीटीपी में कुल 11956 परीक्षार्थी
प्रविष्ट हुए, जिनमें से 5893 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 49.29
रही। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि दसवीं कक्षा के (फ्रेश) परीक्षा में
छात्रों की पास प्रतिशतता 34.55 रही, जबकि छात्रओं का पास प्रतिशतता 27.28
रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र से 9374
परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा 3342 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी पास
प्रतिशतता 35.65 रही। शहरी क्षेत्र से 2801 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा
652 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं तथा इनकी उत्तीर्ण प्रतिशतता 23.28 रही
है। उन्होंने आगे बताया कि दसवीं (रि-अपीयर) परीक्षा अप्रैल-2015 की पास
प्रतिशतता 49.29 रही है। इस परीक्षा में 11956 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए
तथा 5893 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 1छात्रओं की पास प्रतिशतता 47.56
रही, जबकि छात्रों का पास प्रतिशतता 50.07 रहा है। उन्होंने बताया कि इस
परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र से 9127 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा 4519
परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी पास प्रतिशतता 49.51 रही। शहरी क्षेत्र
से 2829 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा 1374 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं
तथा इनकी उत्तीर्ण प्रतिशतता 48.57 रही है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि
बारहवीं कक्षा के फ्रैश परीक्षा में कुल 26471 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए
जिनमें से 8861 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जिनकी पास प्रतिशत्ता 33.47 रही
तथा सीटीपी में कुल 9712 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिनमें से 4482 उत्तीर्ण
हुए जिनकी पास प्रतिशतता 46.15 रही। बारहवीं कक्षा की (फ्रैश) परीक्षा में
छात्रओं की पास प्रतिशतता 38.20 रही, जबकि छात्रों का पास प्रतिशतता 31.72
रहा है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र से 19143 परीक्षार्थी प्रविष्ट
हुए तथा 6189 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी पास प्रतिशतता 32.33 रही
है। शहरी क्षेत्र से 7328 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा 2672 परीक्षार्थी
उत्तीर्ण हुए हैं तथा इनकी उत्तीर्ण प्रतिशतता 36.46 रही है। 1बारहवीं
कक्षा के (रि-अपीयर) परीक्षा अप्रैल-2015 का परीक्षा परिणाम की 46.15
प्रतिशतता रही है। इस परीक्षा में 9712 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा 4482
परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रओं की पास प्रतिशतता 46.69 रही, जबकि
छात्रों का पास प्रतिशतता 45.96 रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से 7120
परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा 3223 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। शहरी
क्षेत्र से 2592 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा 1259 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
हुए हैं तथा इनकी उत्तीर्ण प्रतिशतता 48.57 रही है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education
News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.