Sunday, June 21, 2015

नया घर खरीदते समय रखें ये बातें ध्यान: वरना बिल्डर तो चूना लगा ही देगा

रियल एस्टेट सेक्टर में होम बायर्स को आकर्षित करने के लिए रियल्टी डेवलपर्स तरह-तरह के टूल इस्‍तेमाल करते हैं। उनमें से एक होता है सैंपल फ्लैट, जिसको दिखाकर वे खरीददारों को यह जताने की कोशिश करते हैं कि आप इस प्रोजेक्‍ट में घर खरीदेंगे तो ऐसा ही होगा आपका भी फ्लैट। खरीददारों को कभी भी सैंपल फ्लैट को रियल फ्लैट जैसा नहीं मानना चाहिए। 

सैंपल फ्लैट में इस्‍तेमाल ट्रिक्स:
  • दीवार की मोटाई: सैंपल फ्लैट में बिल्डर दीवार की मोटाई रियल फ्लैट की तुलना में पतली रखते है। इससे सैंपल फ्लैट में स्पेस रियल फ्लैट के तुलना में ज्‍यादा होता है। सैंपल फ्लैट का छत भी रियल फ्लैट की तुलना में अधिक ऊंचा होता है। इससे भी फ्लैट का साइज बड़ा मालूम पड़ता है। 
  • कोई दरवाजा नहीं: सैंपल फ्लैट में कमरों के बीच दरवाजे नहीं होती है। दरवाजे नहीं होने की सूरत में खरीददार को फ्लैट के अंदर चहलकदमी करने के लिए अधिक स्पेस मिल जाता है। इस स्थिति में खरीददार को यह ज्ञात होता है कि यह फ्लैट का साइज बड़ा है, लेकिन रियल फ्लैट में दरवाजे होने यह साइज छोटा हो जाता है।  
  • कांच से विभाजन: सैंपल फ्लैट में कांच से दो कमरों का विभाजन किया जाता है। इससे एक कमरे से दूसरा कमरा देखने पर बड़ा दिखता है और फ्लैट स्पेशियस का आभास कराता है।  
  • छोटे आकार के फर्नीचर: सैंपल फ्लैट में डेवलपर्स सामान्य आकर के फर्नीचर से छोटे साइज के फर्नीचर रखते हैं। छोटे साइज फर्नीचर रखने से फ्लैट स्पेशियस और खूबसूरत दिखता है। लेकिन, वास्तविकता में छोटे साइज के फर्नीचर से जरूरत को पूरा नहीं किया जा सकता है।  
  • प्रीमियम क्‍वालिटी प्रोडक्‍ट: सैंपल फ्लैट में आधुनिक शैली का इंटीरियर, पेंट, रोशनी के लिए झूमर, एलईडी लाइट, स्पेस मैनेजमेंट, वूलेन फ्लोरिंग, वुड पर मेटालिक पेंट से उसे आकर्षक बनाया जाता है। किचिन, बाथरूम, बेडरूम से लेकर सभी भागों में डेवलपर्स प्रीमियम क्वालिटी के प्रोड्क्ट यूज करते हैं। सैंपल फ्लैट के सजावट पर अच्छी खासी रकम लगा होता है जो कि एक आम खरीददार नहीं कर सकता है। फ्लैट को बेहतरीन लुक देने के लिए इम्पोर्टेड प्रोड्क्ट का भी इस्‍तेमाल किया जाता है। 
  • डिजाइनर फर्नीचर: सैंपल फ्लैट में डेवलपर डिजाइनर फर्नीचर का इस्‍तेमाल करते हैं। डिजाइनर फर्नीचर बेड रूम और डाइनिंग रूम को एलीगेंट लूक देता है। होम बायर इस लुक को देखकर मान बैठता है कि उसका भी बेडरूम ऐसा ही दिखेगा लेकिन इस तरह के फर्नीचर लगाना एक अफोर्डेबल फ्लैट खरीददार के बजट से बाहर होता है।  
  • 3 साइड ओपेन: सैंपल फ्लैट को लुक को और निखारने के लिए इसको दो या तीन तरफ से खुला रखा जाता है। सैंपल फ्लैट की खिड़की और बालकोनी देा या तीन ओर से खुले होते हैं। जबकि कोई भी रियल फ्लैट 2 या तीन साइड से खुला नहीं हो सकता है। यह भी खरीददार के नजरिए को प्रभावित करता है।  
  • जिप्सम दिवार: सैंपल फ्लैट की दीवार ईंट से बनी नहीं होती है। यह जिप्सम की होती है इसलिए इसके ऊपर पेंट और खूबसूरत डिजाइन आसानी से बनाया होता है। लेकिन ईंट की दीवार पर इस तरह का डिजाइन बनना आसान नहीं होता है।


साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.