Friday, June 12, 2015

भारत के जुगाड़ी वैज्ञानिक-3 (सातवीं पास किसान का मिनी ट्रेक्टर)

राजकोट जिले के बगथला गांव में रहने वाले रमेशभाई प्रभुभाई सरडवा। सिर्फ 7वीं कक्षा तक पढ़े रमेश पेशे से किसान हैं। रमेशभाई के पास 25 एकड़ जमीन है और वे बचपन से ही खेती-किसानी में लगे हुए हैं। इसके साथ ही उनका एक और शौक था, वाहनों के पेंच-पुजरे का तकनीकी ज्ञान लेने का। इसीलिए वे बचपन में अक्सर मैकैनिक की दुकान पर बैठे रहा करते थे। काफी हद तक काम सीख लेने के बाद उन्होंने गांव में ही एक ऑटो रिक्शा का गैरेज भी खोल लिया था। इसी बीच उनके मन में विचार आया कि क्यों न अपने खेतों को जोतने के लिए खुद ही कुछ बना लिया जाए। कुछ ऐसा, जो ट्रैक्टर का काम करे और ट्रैक्टर खरीदने में लगाई जाने वाली भारी-भरकम रकम भी बच जाए। फिर क्या था, रमेशभाई अपने इस मिशन में लग गए और अपनी सूझ-बूझ से खुद ही एक मिनी ट्रैक्टर बना लिया। 
इन चीजों का किया उपयोग: 
  • ऑटो का इंजन
  • मारुतिवेन की गियर किट
  • मारुति फ्रंट की व्हीलप्लेट
  • मिनी ट्रैक्टर के टायर व कुछ अन्य सामान
रमेशभाई ने यह सब सामान भी पुराने वाहनों से जुगाड़े। इसमें 50-60 हजार रुपए का खर्च आया। निर्माण में उन्हें दो महीनों का समय लगा।
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.