Thursday, April 16, 2015

ये दस ऐप बनाएं आपके स्मार्टफोन को कम्पलीट

आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं और कुछ ऐप्स जो आपके काम को आसान बना देते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसे फ्री ऐप्स के बारे में जिनके इस्तेमाल से आपका फोन बन जाएगा और भी ज्यादा यूजफुल: 
  1. इमेज गैलरी: फोटोज देखने के लिए आपके फोन का इनबिल्ड इमेज गैलरी काफी अच्छा है। लेकिन कई ऐसे ऐप्स हैं जो इससे भी कहीं ज्यादा फीचर्स देते हैं। गूगल प्ले स्टोर से आप QuickPic ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह इस्तेमाल करने में आसान है। इसमें कलर, थीम, क्लाउड स्टोरेज सपोर्ट, Wi-Fi ट्रांसफर, पासवर्ड लॉक फोल्डर और साथ ही फोटो एडिटर भी दिया गया है। 1 MB साइज वाले इस ऐप को दुनिया भर में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एंडॉइड का 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। QuickPic ऐप को यहां से डाउनलोड करें  
  2. ईमेल: आपके फोन में जीमेल और एक ईमेल ऐप प्री-लोडेड मिलता होता है। ये ऐप्स ईमेल के बेसिक फीचर्स ही देते हैं। इस ऐप का अच्छा रिप्लेसमेंट CloudMagic ऐप हो सकता है। CloudMagic ऐप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। यह ऐप आपको एक साख 5 अकाउंट ऐड करने की सुविधा देता है। यह जीमेल, आउटलुक, एक्सचेंज जैसे सभी ईमेल प्रोवाइडर को सपोर्ट करता है। यह ऐप यूजर को यूनिफाइड इनबॉक्स, पासवर्ड लॉक, पुश नोटिफिकेशन्स कस्टम फोल्डर सिंक जैसी सुविधाएं देता है। 20 MB साइज वाले इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एंड्रॉइड 4.0 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। CloudMagic ऐप को यहां से डाउनलोड करें  
  3. कैलेंडर: एंड्रॉइड का गूगल कैलेंडर ऐप अच्छा है लेकिन अगर आप अट्रैक्टिव दिखने वाला और ज्यादा फीचर्स वाला ऐप डाउनसलोड करना चाहते हैं तो SolCalendar ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को अब तक 10 लाक से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसकी साइज और ऑपरेटिंग सिस्टम हैंडसेट के मुताबिक बदलती है। अगर आप अपने फोन में अन्य कैलेंडर ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो SolCalendar ऐप इसके साथ सिंक कर लेता है। इस्तेमाल करने में आसान इस ऐप में मौसम की जानकारी पा सकते हैं। इस ऐप में आप अलार्म सेट कर सकते हैं। SolCalendar ऐप को यहां से डाउनलोड करें  
  4. कैमरा: मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां हैंडसेट में पहले से ही कई सारे कैमरा फीचर्स देती हैं। बता दें कि गूगल प्ले स्टोर में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए फ्री कैमरा ऐप मौजूद है। Camera360 Ultimate ऐप को डाउनलोड कर आप अपने फोटो को कई इफेक्ट्स दे सकते हैं। इस ऐप में फोटोस्फीयर, 360 डिग्री पैनोरमा और वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोटो खींचने जैसे कई फीचर्स हैं। इसमें लेंस ब्लर फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से आप फोटो में डेप्थ बना सकते हैं। 31 MB वाले इस ऐप को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसे यूजर्स ने 5 में से 4.3 रेटिंग दी है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एंड्रॉइड 2.3 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
  5. कॉन्टैक्ट्स: गूगल ऐप स्टोर में दो कॉन्टैक्ट ऐप्स हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 6 Degrees और Addappt ऐप। हालांकि ये दोनों ही अलग-अलग फीचर वाले ऐप हैं। हम आपको Addappt ऐप के बारे में बता रहे हैं। अगर आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में से कोई Addappt का इस्तेमाल कर रहा है तो Addappt आपका कॉन्टैक्ट लिस्ट उसके कॉन्टैक्ट लिस्ट के साथ सिंक कर देगा। इस ऐप को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। 5.1 MB साइज वाले इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एंड्रॉइड 4.3 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। 6 Degrees ऐप को यहां से डाउनलोड करें और Addappt ऐप को यहां से डाउनलोड करें  
  6. डायलर: एंड्रॉइड फोन में नॉर्मल नम्बर डायल करने के अलावा और कोई काम नहीं करता। जबकि Truedialer ऐप आपके फोन लिस्ट से डिफॉल्ट कॉन्टैक्टस् और डायलर को रिप्लेस करता है और ट्रूकॉलर के ऑनलाइन डाटाबेस का इस्तेमाल कर फोन बुक के अलावा भी आपको नंबर्स ढूंढने में मदद करता है। इस ऐप को यूजर्स ने 5 में से 4.3 रेटिंग दी है। इसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। 3.9 MB साइज वाले इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एंड्रॉइड 4.0 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। Truedialer ऐप को यहां से डाउनलोड करें  
  7. कीबोर्ड: कीबोर्ड के लिए भी गूगल प्ले स्टोर में ऐप्स हैं। आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। Swiftkey ऐप आपको 70 से ज्यादा थीम्स देता है। इसमें कीबोर्ड की साइज को आप अपने सुविधा के अनुसार छोटा बड़ा भी कर सकते हैं। Swiftkey ऐप को यूजर्स ने 5 में से 4.2 रेटिंग दी है। इस्तेमाल करने में आसान इस ऐप को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एंड्रॉइड 2.3 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। Swiftkey को यहां से डाउनलोड करें  
  8. मैसेजिंग: अगर आप एक ही मैसेजिंग ऐप को इस्तेमाल करके बोर हो गए हैं तो Textra ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं गए हैं। अगर आप स्पैम मैसेजेस से परेशान हो गए हैं तो इसके लिए इसमें SMS ब्लॉकर ऑप्शन है जो आपकी इस समस्या को दूर कर देगा। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर मैसेजिंग का लुत्फ ले रहे हैं। इकी साइज 4.1 MB है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एंड्रॉइड 4.0.3 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। Textra ऐप को यहां से डाउनलोड करें  
  9. लैंगवेज ट्रांसलेशन: गूगल ट्रांसलेशन सर्विस इस्तेमाल करने में आसान है लेकिन क्या आपने गौर किया है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आप पूरी लैंगवेज लाइब्रेरी भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको डाउनलोड करना होगा Google Translate ऐप। इसे डाउनलोड कर आप ऑफलाइन रहकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको टेक्स्ट टाइप करना होगा और यह ऐप उसे ड्रांसलेट कर देगा। इस ऐप को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसकी साइज और जरूरी एंड्रॉइड सिस्टम मोबाइल हैंडसेट के मुताबिक बदलती रहती है। Google Translate ऐप को यहां से डाउनलोड करें 
  10. स्कैनर और PDF मेकर: स्मार्टफोन में कैमरा दिन-ब-दिन बेहतर होते जा रहे हैं फिर भी अगर आपको हाइ क्वालिटी रिजल्ट चाहिए तो आप CamScanner ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दस्तावेजों को PDF बनाकर रखने में आपकी मदद करता है। फोटो खींचने में आपकी मदद करता है। उस फोटो को क्लीन करके सेव करता है और उसकी PDF कॉपी भी बनाता है। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एंड्रॉइड 2.3 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। CamScanner ऐप को यहां से डाउनलोड करें
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.