Saturday, November 3, 2018

MSME को अब 59 मिनट में मिलेगा सरकारी बैंक से 1 करोड़ तक का लोन

साभार: जागरण समाचार 
दीपावली के मौके पर करोड़ों सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को तोहफा देते हुए मोदी सरकार ने दर्जनभर प्रोत्साहन उपायों का एलान किया है। इसके तहत एमएसएमई को एक करोड़ रुपये तक का लोन
सरकारी बैंक से मात्र 59 मिनट में मंजूर हो जाएगा। 
slider-imgइसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को www.psbloansin59minutes.com नामक वेब पोर्टल लांच की। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में पंजीकृत एमएसएमई को ब्याज दर में दो फीसद की छूट भी मिलेगी। इसके अलावा सरकारी कंपनियों को अपनी कुल जरूरत की कम से कम 25 फीसद खरीदारी एमएसएमई से करनी होगी। प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तो एमएसएमई इसके मजबूत कदम हैं जो इसे गति देते हैं। एमएसएमई को सबसे बड़ी समस्या पूंजी जुटाने में आती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार ने एमएसएमई को एक करोड़ रुपये तक का लोन सरकारी बैंक से मात्र 59 मिनट में मंजूर कराने की सुविधा शुरू की है।