साभार: जागरण समाचार
अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लागू होने के बाद की अवधि के लिए भी आठ देशों को वहां से कच्चा तेल आयात करने की इजाजत दे दी है। हालांकि इन देशों को छह महीने के भीतर ईरान से तेल आयात शून्य पर लाना होगा।
सूत्रों के मुताबिक इन देशों में भारत का भी नाम शामिल है। हालांकि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने शुक्रवार को कहा कि देशों के नाम सोमवार को सार्वजनिक किए जाएंगे। पोंपियो के मुताबिक इन देशों ने ईरान से तेल आयात में भारी कटौती की है और इसी आधार पर इन्हें छूट देने का फैसला किया गया है। इससे पहले अमेरिकी अधिकारी ने कहा था कि जिन देशों को आयात जारी रखने की छूट मिलेगी, उनमें भारत, जापान और दक्षिण कोरिया भी शामिल हैं। अमेरिका हालांकि पहले यह चाहता था कि हर देश चार नवंबर तक ईरान से तेल खरीदना पूरी तरह बंद कर दें। लेकिन ऐसा लगता है कि ईरान के कच्चे तेल बिक्री पूरी तरह से बंद करने पर तेल कीमतों पर होने वाले असर को समझते हुए अमेरिका ढील देने पर सहमत हुआ है।