Monday, November 5, 2018

IND vs WIN: भारत ने पहला टी-20 मैच जीता

Click here to enlarge imageसाभार: जागरण समाचार 
भारत ने यहां खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। टेस्ट और वनडे में करारी शिकस्त के बाद कैरेबियाई बल्लेबाजों से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ टी-20 में अपना सबसे कम स्कोर बनाया। टी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाजों से लैस यह टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर महज 109 रन ही बना पाई, वह भी पुछल्ले बल्लेबाज फेबियन एलेन (27) की आखिरी ओवरों में जुझारू पारी की बदौलत। कीरोन पोलार्ड (14), कप्तान कालरेस ब्रेथवेट (04) और डेरेन ब्रावो (05) जैसे धाकड़ टी-20 बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों के आगे एक नहीं चली। कुलदीप यादव (3/13) ने कैरिबियाई कब्र खोदने में अहम भूमिका निभाई तो उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद ने भी एक-एक विकेट झटका।1 हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने कप्तान रोहित शर्मा समेत अपने शीर्ष चार बल्लेबाज छठे ओवर में 45 रन पर खो दिए। अंत में दिनेश कार्तिक नाबाद 31 और क्रुणाल पांड्या नाबाद 21 ने 18वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के लिए केमो पॉल सर्वाधिक दो विकेट लिए। इससे पहले रनों का पीछा करने के हिसाब से माकूल ग्राउंड को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। विंडीज टीम प्रबंधन का टी-20 में दो नए सलामी बल्लेबाजों को भेजने का प्रयोग उलटा पड़ गया। उमेश यादव ने अपनी आउटस्विंगर से दिनेश रामदीन (02) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। दूसरे सलामी बल्लेबाज शाई होप (14) साथी बल्लेबाज शिमरान हेटमायर के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रनआउट हो गए।टॉस : भारत (क्षेत्ररक्षण)वेस्टइंडीज 109/8 (20 ओवर)>>रन>>गेंद>>चौके>>छक्के1शाई होप रन आउट (राहुल/पांडे)>>14>>10 >>03>>001दिनेश रामदीन का. कार्तिक बो. उमेश 02>>05>>00>>001हेटमायर का. कार्तिक बो. बुमराह >>10>>07>>02>> 001कीरोन पोलार्ड का. पांडे बो. पांड्या>>14>>26>>00>>011डेरेन ब्रावो का. धवन बो. कुलदीप>>05>>10>>00>>001रोवमैन का. कार्तिक बो. कुलदीप >>04>>13>>00>>001ब्रेथवेट एलबीडब्ल्यू बो. कुलदीप>>04>>11>>00>>00 1फेबियन एलेन का. उमेश बो. खलील >>27>>20>>04>>001कीमो पॉल नाबाद >>15>>13>>02>>001खारे पियरे नाबाद >>09>>05>>02>>00अतिरिक्त : (लेबा-2, वा-3) 51कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 109 रनविकेट पतन : 1-16 (रामदीन, 2.1), 2-22 (होप, 3.1), 3-28 (हेटमायर, 4.4), 4-47 (पोलार्ड 9.2), 5-49 (ब्रावो, 10.1), 6-56 (पॉवेल, 12.3), 7-63 (ब्रेथवेट, 14.5), 8-87 (एलेन, 17.6)1गेंदबाजी1उमेश यादव 4-0-36-1 1खलील अहमद 4-1-16-11जसप्रीत बुमराह 4-0-27-11क्रु णाल पांड्या 4-0-15-11कुलदीप यादव 4-0-13-31कोलकाता के ईडन गार्डेस में रविवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड को आउट करने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते भारतीय गेंदबाज क्रु णाल पांड्या ’एएफपीएक साथ पांच खिलाड़ियों का टी-20 क्रिकेट में पदार्पण1खेसं, कोलकाता : भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को यहां ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में एक साथ पांच खिलाड़ियों का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण हुआ। इनमें भारत के दो और वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी शामिल थे। भारत की ओर से बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज खलील अहमद और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने टी-20 क्रिकेट में दस्तक दी, तो वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस एवं ऑलराउंडर खारे पियरे और फेबियन एलेन ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पदार्पण किया।भुवनेश्वर पेट की समस्या की वजह से हटे मैच से हटे1जासं, कोलकाता : भारत के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पेट की समस्या के कारण रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच से हट गए। मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें अंतिम-12 खिलाड़ियों में चुना गया था, लेकिन पेट में गैस की शिकायत के कारण अंतिम मिनट में भुवनेश्वर हट गए और वह होटल में ही रहे। बीसीसीआइ के मीडिया मैनेजर ने कहा, भुवनेश्वर कुमार को पेट में गैस की शिकायत है और उनके लखनऊ में छह नवंबर को होने वाले दूसरे टी-20 मैच के लिए फिट होने की उम्मीद है। उनकी जगह उमेश यादव को शामिल किया गया।विशाल श्रेष्ठ ’कोलकाता1क्रिकेट बिरादरी उन्हें हिटमैन के नाम से जानती है लेकिन उनमें एक अद्भुत क्रिकेटिंग ब्रेन वाला कप्तान भी मौजूद है। ये हैं रोहित गुरुनाथ शर्मा। टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली को जब भी आराम की जरूरत महसूस होती है तो चयनकर्ताओं को उनके विकल्प के बारे में जरा भी सोचना नहीं पड़ता। जेहन में एक ही नाम उभरता है, रोहित शर्मा। शर्मा जी भी पूरी जिम्मेदारी से इस भार को अपने कंधों पर लेते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि 31 साल के रोहित हर बार कप्तान की कसौटी पर खरा उतरे हैं, फिर चाहे वह नेशनल ड्यूटी हो या आइपीएल। 1 रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक नौ वनडे और आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से सात वनडे और सात टी-20 में जीत मिली है। इस जीत में भारत के नाम एशिया कप का खिताब, श्रीलंका में हुई त्रिकोणीय निदहास टी-20 ट्रॉफी और श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के खिताब शामिल हैं। रोहित की कप्तानी में अब भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने उतरेगा। दिसंबर, 2017 को जब विराट को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था, तबब रोहित को पहली बार कप्तान बनाया गया। रोहित की कप्तानी में भारत ने वह वनडे सीरीज 2-1 और टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी। 1 रोहित ने आइपीएल में भी बतौर कप्तान चमक बिखेरी है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने तीन-तीन बार आइपीएल की ट्रॉफी जीती है। इसके साथ ही चैंपियंस लीग पर भी एक बार कब्जा जमाया है। आइपीएल में उनकी कप्तानी में मुंबई की जीत का प्रतिशत 57.01 रहा है जो चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद सबसे ज्यादा है। क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि बतौर कप्तान रोहित की सफलता का राज उनकी खिलाड़ियों को समझने की परख है। रोहित टीम के प्रत्येक खिलाड़ी की क्षमता को समझते हैं और मैदान पर उनका उसी तरह से इस्तेमाल करते हैं। एक सवाल यह भी है कि अगर कभी विराट को टेस्ट में आराम लेने की जरूरत पड़ गई तो क्या होगा? क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में बतौर कप्तान विराट का विकल्प कौन बनेगा? रोहित टेस्ट टीम के नियमित सदस्य नहीं हैं और अंदर-बाहर होते रहे हैं। अभी तक विराट की अनुपस्थिति में टेस्ट में अजिंक्य रहाणो कप्तानी करते आए हैं।